जन सुनवाई में निगमायुक्त को ज्ञापन दिया और 3 दिन में ये अवेध और देश के दुश्मंन चीन के ऒप्पो और वीवो कपनी के होर्डिंग हटाने की मांग करी l
पहले आवेदन फिर निवेदन उसके बाद होर्डिंग ओप्पो और विवो दे दना दन l
Related Posts
इंदौर :हिन्द राष्ट्र संगठन सदैव देश हित हेतु समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर देशवासियो को जागरूक करता आ रहा है। ओप्पो और विवो के सभी होर्डिंग ग्लोशाइन बोर्ड नियमो के विरुध्द और आधिकारिक मानको के अनुसार नहीं लगाये गए है साथ ही चाइना द्वारा लगातार भारत की सीमा पर कब्ज़ा और घुसपैठ जारी है। कैलाश मानसरोवर की यात्रा को भी चायना (चीन) द्वारा रास्ता बंद कर हिन्दू भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया। आज से हमें भी चायना का विरोध चीन द्वारा बनाई वस्तुओ का बहिष्कार कर करना चाहिए। शुरुवात हमारे रोज़ उपयोग में आने वाले मोबाईल फोन *ओप्पो और वीवो* का माल भारत में बेच कर चीन खुद की अर्थव्यवस्था को लगातार मजबूत बना रहा है और उन रुपयो का इस्तेमाल हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान की मदद के लिए उपयोग करता है।
*हिन्द राष्ट्र संघठन* ने सभी से निवेदन किया है की 3 दिवस के अंतर्गत इंदौर शहर में लगे *ओप्पो और वीवो* के होर्डिंग हटा कर चीन का विरोध करे। 3 दिवस के बाद *हिन्द राष्ट्र संघठन* स्वयं शहर में लगे तमाम होर्डिंग और पोस्टर हटाएगा और इस मे जनता से सहयोग करने की भी अपील की है l साथ ही उन्होने पूरे देशवासियों से अपील किया की आप सभी चीनी सामानों का उपयोग बंद करे और अपने शहर मे भी ओप्पो और विवो मोबाइल कंपनी का विरोध कर इन चीन को सबक सीखे l
Comments are closed.