फतेहाबाद। छेड़छाड़ से पीड़ित छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उसने आहत होकर जहर खा लिया तो हिसार महिला थाने की पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया। छात्रा फतेहाबाद के एक गांव की रहने वाली है और हिसार के एक कॉलेज में पढ़ती है।
छात्रा की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक फतेहाबाद के दो युवक उसे रास्ते में तंग करते थे। उनमें से एक का नाम राहुल यादव है। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी थी, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ऐसे में छात्रा ने आहत होकर जहर खा लिया। उसके परिजनों और अस्पताल ने जब जहर खाने की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी तो महिला थाना प्रभारी बिमला देवी अस्पताल में पीड़िता के बयान दर्ज करने पहुंची। महिला थाना प्रभारी बिमला देवी ने बताया कि हिसार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.