नोएडा। आइटी इंजीनियर युवती की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने एक इंजीनियर के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती सेक्टर 62 स्थित रजत विहार कॉलोनी में रहती है और एक निजी आईटी कंपनी में काम करती है।
युवती का आरोप है कि पिछले कुछ वर्ष पहले एक युवक उसके साथ आईटी कंपनी में काम करता था। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और उसके पास अश्लील फोटो भी है।
युवती का कहना है कि अब युवती शादी करने से इन्कार कर रहा है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.