FB पर युवक से प्यार कर फंस गई युवती, अंजाम जानकर हैरान हो जाएंगे आप

गुरुग्राम । फेसबुक पर युवक से जान-पहचान फिर उससे प्यार करने वाली युवती के जीवन में  ऐसा तूफान आया कि पलभर में सबकुछ बर्बाद हो गया। युवक के शादी से इन्कार करने के बाद युवती इस कदर परेशान हुई कि उसने मौत को गले लगा लिया। पूरा मामला गुरुग्राम का है।

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी रविश को आखिरकार क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

गुरुग्राम के सेक्टर-55 थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की युवती तकरीबन तीन महीने पहले यानी 6 जुलाई 2017 की सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजन कुछ समझ पाते
गुरुग्राम बॉर्डर स्थित निमोठ चौकी के पास उसी दिन दोपहर को पुलिस ने युवती का शव गुरुग्राम कैनाल से बरामद किया था।

पुलिस जांच में खुला राज

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की सेक्टर-48 में रहने वाले रविश से फोन पर बात हुई थी।पूछताछ में कारोबारी रविश ने बताया कि युवती से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। आरोपी युवक ने यह भी बताया कि उसने युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाए थे।

पुलिस ने जांच में पाया कि 5 जुलाई को युवती शादी को लेकर रविश की मां से मिली थी, लेकिन उसकी मां ने सीधे इनकार कर दिया था। इस धोखे से युवती परेशान हो गई। 6 जुलाई को सुबह घर से निकलने के बाद उसने गुरुग्राम नहर में कूद कर जान दे दी।

News Source: jagran.com

Comments are closed.