मुंबई : वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार में नरमी देखने को मिल रही है। निफ्टी 11,000 के पास नजर आ रहा है जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है। सेंसेक्स 36,800 के नीचे कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 111 अंक की गिरावट के साथ 36,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक गिरकर 11,092 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25,450 के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल, आईटी और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, हीरो मोटो, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.5-1.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, वेदांता, हिंडाल्को, सिप्ला, कोल इंडिया, एनटीपीसी और इंफोसिस 2.2-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, जीएसके फार्मा, गृह फाइनेंस और आईडीएफसी बैंक 17.5-3.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, मैरिको, एम्फैसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 1.3-0.7 फीसदी तक उछले हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में वक्रांगी, अरविंद स्मार्ट, मैग्मा फिनकॉर्प, हाईटेक कॉर्प और गृह फाइनेंस 8.5-5.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में दीवान हाउसिंग, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, टीडी पावर, इंफीबीम और टीजीबी बैंक्वेट्स 19.2-6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
Comments are closed.