इंदौर, 18 दिसंबर, 2018: बेहद ही मजेदार मिडिल क्लास जीजा अपनी छह विचित्र सालियों और एक हास्य से भरपूर होस्ट को एक साथ लेकर आ रहा है, स्टारप्लस का ‘कानपुर वाले खुरानाज’। तैयार हो जाइये सबसे मजेदार परिवार के जोरदार ठहाकों के लिये, क्योंकि सबसे दिलचस्प परिवार स्टारप्लस के ‘कानपुर वाले खुरनराज’ के अनूठे कॉन्सेप्ट के साथ हंसी की बौछार करने वाला है। इस शो में देश के सबसे चहेते कॉमेडियन, सुनील ग्रोवर प्यारे जीजा के रूप में नज़र आ रहे हैं। वह अपनी छह अजीबोगरीब सालियों के साथ दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं। सालियों की भूमिका निभायी है बेहतरीन कॉमेडी शोमैन अली असगर, उपासना सिंह और सुगंधा मिश्रा ने। कॉमिक टैलेंट की इस लंबी सूची में कॉमिक टैलेंट अपारशक्ति खुराना शामिल हो रहे हैं। वह शो के होस्ट के रूप में अपनी हाजिरजवाबी का कमाल दिखायेंगे और बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान उनके शोर मचाने वाले पड़ोसी के रूप में शामिल होंगी।
स्टारप्लस का यह बिलकुल नया कॉमेडी शो ‘कानपुर वाले खुरानाज़’ जोकि जीजा-साली के रिश्ते पर बुना गया, उसमें कॉमेडी के तड़के और ढेर सारी मस्ती के साथ 2018 की प्रमुख घटनाओं की झलकियां होंगी। कॉमेडियंस की यह पूरी फौज कॉमेडी के चश्मे से हर हफ्ते गुदगुदाने देने वाले कारनामों, स्पूफ और बातचीत के साथ एक नयी थीम लेकर आयेंगे। ग्लैमर और मनोरंजन के स्तर को और ऊपर उठाते हुए फिल्मों, संगीत और अन्य क्षेत्र के भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हर हफ्ते स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो की रौनक बढ़ायेंगे।
जो लोग हाजिरजवाब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को मिस कर रहे थे, आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ! अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा, ‘’मैं ‘कानपुर वाले खुरानाज’ जैसे नये कॉन्सेप्ट वाले शो के साथ छोटे परदे पर वापसी करके बेहद खुश हूं। इसमें मैं पहली बार एक आम जीजा के रूप में नज़र आऊंगा। इस शो की तरफ मेरा ध्यान खींचने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि यह आम इंसान के जीवन में झांकने का मौका देता है। वह भी उनसे जुड़े लेकिन अजीब किरदार के साथ, जोकि हास्य के रूप में राहत देने वाला है, जिसका काफी दिनों से इंतजार हो रहा था। प्रतिभाशाली और जाने-माने कॉमेडियंस के साथ स्क्रीन पर नज़र आना अद्भुत अनुभव है।‘’
इस शो के बारे में अपनी बात रखते हुए, अपारशक्ति खुराना ने कहा, ‘’मुझे इस शो का अनूठापन और हाजिरजवाबी पसंद आयी। खुद एक खुराना होने के नाते मैं खुद इसमें शामिल हो रहा हूं, मुझे हास्य से भरपूर इस ‘कानपुर वाले खुराना’ परिवार का हिस्सा बनना पड़ेगा। इतने बेहतरीन कॉमेडियंस के साथ काम करना अद्भुत अनुभव है और मैं इसमें आगे आने वाल रोमांच का अब और इंतजार नहीं कर सकता। मुझे एक्टिंग की तरह ही होस्ट करना भी पसंद है, इसलिये ‘कानपुर वाले खुरानाज’ भारतीय टेलीविजन पर होस्ट करने की सबसे अच्छी जगह है।‘’
Comments are closed.