मुम्बई : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि गेंदबाजों के लिए आस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं होगा क्योंकि इन दिनों गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं होती। इसके अलावा आपको कुछ निश्चित परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कोई भी विदेशी दौरा टीम के लिए आसान नहीं कहा जा सकता।
भूवी के नाम से लोकप्रिय इस खिलाड़ी ने कहा कि प्रतिबंध के कारण बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर भले ही बाहर हैं पर इसके बाद भी यह दौरा आसान नहीं कहा जा सकता। भुवनेश्वर ने कहा कि इन दोनो की जगह भी जो बल्लेबाज खेल रहे हैं उन्हें बेकार नहीं कहा जा सकता।
वहीं कंगारुओं को घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा। हमारे लिए कहूं तो अगर दो खिलाड़ी (स्मिथ और वार्नर) टीम में होते हैं तो यह चुनौती होगी और अगर वे टीम में नहीं हैं तो भी यह एक चुनौती होगी।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह आसान होता तो हम बीते समय में भी हमेशा वहां सीरीज जीतते आते। यह आसान नहीं होगा। वहां अभ्यास मैचों में हमारी तैयारी भी मायने रखेगी।’’ भारतीय टीम अगले माह के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
Comments are closed.