गौहर खान ने अपनी स्टाइल बेस्ट से शहर को प्रभावित किया

इंदौर, 09 फरवरी, 2018: ब्लैण्डर्स प्राइड मेजिकल नाइटस ने ‘‘स्टाइलः मोर देन यू थिंक‘‘ के प्रदर्शन से इंदौर को प्रभावित कर दिया । शानदार शाम में स्टाइलिश डिजाइनों की एक अनोखी श्रृंखला दिखाई गई जिसमें सलिता नंदा के स्टाइलिश डिजाइनों की शानदार प्रस्तुति से अपेक्षा दाण्डेकर और चेजइन गौहर खान ने दीवाना बनाने वाली बीटस पर किए गए प्रदर्शन से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस प्रस्तुति की मुख्य थीम ‘स्टाइलः मोर देन यू थिंक l ब्लेण्डर्स प्राइडका यह आयोजन स्टाइल की अथेंटिसिटी और यूनिकनेस का एक सेलिबे्रशन है जो स्टीरियोटाइप्स को तोडकर विश्व को यह परिभाषित करना है कि एक और स्टाइल ऐसी है जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती। इंदौर में ब्लेण्डर्स प्राइड मेजिकल नाइटस का आगमन इन्ही स्टाइल को एक साथ प्रस्तुत करने को हुआ।

इस अवसर पर पर्नाड रिकार्ड इंउिया के असिस्टेण्ट, वाइस प्रेसिडेंट श्री राजा बेनर्जी ने कहा कि – ‘‘आज के ग्राहकों के लिए एक अदभुत स्टाइल है और जिसे अभिव्यक्त करना नॉन-निगोशिएबल है। इसलिए स्टाइल बुनियादी तौर पर लोकतांत्रिक है। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपनी अदभूत पहचान निर्मित करने का सामथ्र्य  तथा ऐसी अथेंटिसिटी को खोजने का प्रयास है जो स्टीरियोटाइप्स को तोडता है। ब्लेण्डर्स प्राइड मेजिकल नाइटस ने इसे स्टाइलः मोर देन यू थिंक के माध्यम से सर्वाधिक स्टालिश फैशन, म्युजिक तथा बॉलीवुड के अनोखे मिश्रण के साथ जीवंत किया है।यह उपभोक्ताओं को एक रोमांचक अनुभव प्रदान करने वाला आयोजन रहाl

गौहर खान ने अपने करिश्माई अंदाज में रैम्प पर चहलकदमी करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया l अलब फीट में,  अपेक्षा दाण्डेकर और चेज़िन ने समकालीन धड़कन और सशक्त स्वर के स्वर में उत्साही प्रदर्शन के साथ हर किसी को रोमांचित किया।

इस अवसर पर गौहर खान ने कहा कि ‘‘ब्लेण्डर्स प्राइड मेजिकल नाइटस के साथ जुडकर बहुत खुश हूं क्योकि यह मेरे व्यक्तित्व को प्रतिध्वनित करता है तथा स्टाइल: मोर देन यू थिंक को सौदाहरण समझाता है।मेरे लिए तो स्टाइल हमेशा से व्यक्तित्व को सेलिबे्रट करने जैसा है।एक मॉडल से लेकर एक अभिनेत्री होने पर मैने हमेशा वर्षों पुराने कन्वेशंस से अलग हटकर अपनी यूनिक स्टाइल यात्रा को प्रदर्शित किया है। इस आइकोनिक प्लेटफार्म के रैम्प पर चलना और स्टाइल को सेलिबे्रट करना बहुत आनंददायक अनुभव है। ‘‘

Comments are closed.