श्री विघ्नहर्ता गणेश मित्र मंडल द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन

बेवस डेस्क : द्वारिकापुरी में श्री विघ्नहर्ता गणेश मित्र मंडल में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गणेश जी की स्तुति की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l जहां पर अंतिम दिन मंगलवार को महा आरती का आयोजन रखा गया था l बारिश के बावजूद भी सभी कार्यकर्ताओं एवं बच्चों की सहायता से आरती को सफल बनाया गया वही छप्पन भोग भी गणेश जी को अर्पित किए गए l इस गणेश उत्सव का आयोजन पिछले 15 वर्षों से लगातार हो रहा है l इस वर्ष इस कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता लक्ष्य,  नीलम उपमन्यु,  कृति उपमन्यु,निशांत ,मोहित एवं रोहित , अंशुल और हर्षित के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ l 

Comments are closed.