गणेश चतुर्थी पर आज शेयर बाजार बंद

मुंबई : गणेश चतुर्थी के पर्व के अवसर पर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार बंद हैं। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिला और लगातार दो कारोबारी सत्रों से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर लगाम लगी।

रुपये में सुधार के बीच एफएमसीजी, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 305 अंक चढ़कर 37,717.96 अंक पर पहुंच गया।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 11,300 अंक का महत्वपूर्ण स्तर एक बार फिर हासिल कर लिया। इस बीच सरकार ने कहा कि रुपये में अनुचित रूप से गिरावट नहीं होने देगी।

साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सप्ताहांत आर्थिक स्थिति की समीक्षा करेंगे। इन खबरों से बाजार की धारणा को बल मिला।

Comments are closed.