धर्मेंद्र और जीनत अमान के गाने पर थिरकेगी भोली पंजाबन, फुकरे भी कहेंगे ‘ओ मेरी महबूबा’

नई दिल्ली: कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का ट्रेलर कल रिलीज हुआ था और आज इसके गाने के बारे में खबर भी आ गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मनमोहन देसाई की 1977 की सुपरहिट फिल्म ‘धरमवीर’ के गाने ‘ओ मेरी महबूबा’ को फिल्म में डाला है. इस गाने को ‘धरमवीर’ फिल्म में धर्मेंद्र और जीनत अमान पर फिल्माया गया था. यह गाना सुपरहिट है और आज भी काफी सुना जाता है.

इस गाने को फिल्म में शामिल करने के बारे में रितेश ने कहा, “गीत ‘काला चश्मा’ बना चुके संगीतकार हरदीप ने ‘ओ मेरी महबूबा’ की हुक लाइन का आइडिया भेजा था. यह फिल्म का पहला गाना है और यह कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.” इस सॉन्ग को रैपर रफ्तार ने गाया है. रितेश ने कहा, “हम मोहम्मद रफी की आवाज को भी कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं, यह एक महान गीत है और मैं आशा करता हूं कि हर कोई इस वर्जन को पसंद करेगा.”

‘फुकरे रिटर्न्स’ को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है और इसमें अली फजल, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और रिचा चड्ढा नजर आएंगे. ‘फुकरे रिटर्न्स’ 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.