नई दिल्ली : आज रायसीना अपने नए मेहमान का करेगा स्वागत l आज देश के 14वे और देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ लेंगे l उनके शपथ ग्रहण की सभी तैयारी पूरी हो गई है l आज के इस समारोह में प्रधानमंत्री, प्रणव मुखर्जी, चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के साथ ही बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे l कोविंद को भारत के चीफ जस्टिस अपने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे l
इस समारोह मे लोकसभा, राज्यसभा के सभी सदस्यों को बुलाया गया है l इस समारोह में सभी राज्यों को राज्यपाल , भारत सरकार के सभी प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी , मंत्रिपरिषद के सदस्य , सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , विभिन्न देशों के राजनिकों को आमंत्रित किया गया है l
आज दिन में 12.15 पर संसद के सेंट्रल हॉल मे कार्यक्रम शुरु होगा l कोविंद पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगे उसके बाद वो प्रणव मुखर्जी किआ साथ संसद आयेंगे l उसके बाद वो शपथ लेंगे l शपथ के वक़्त उनको 21 तोपों की सलामी दी जाएगी l फिर नए राष्ट्रपति अपना भाषन देंगे बाद मे प्रणव मुखर्जी विदाई भासन देंगे l उसके बाद वर्तमान और निवर्तमान राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन जायेंगे और वही पर स्टडी रूम मे कोविंद जी को वही चेयर पर बैठा कर उनको पदभार सौप देंगे l
Comments are closed.