नई दिल्ली : लाल किला की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ने अपना अभी तक का सबसे छोटा भाषण दिया l उन्होनें सभी विषयों पर अपना विचार रखा l खास कर के नोटबंदी और काले धन पर l मोदी ने कहा की अगले साल का 1 जनवरी कुछ खास होगा l क्योकि 21वी सदी मे जन्मे भारत का हर बच्चा इस 1 जनवरी 2018 को यह 18 साल के होंगे और यह सभी भारतीय लोक तंत्र का हिस्सा होंगे l यह होगा नया इंडिया l मोदी ने कहा की नोटबंदी से 3 लाख शेल कंपनियो का पता चला जिसमें से 1.75 लाख कंपनियो का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया गया है l बेनामी सम्पति मामली मे 800 करोड की बेमानी सम्पति का पता चला l
मोदी ने कहा की काश्मीर की समस्या का हल न गोली से करेंगे न गाली से हम काश्मीर समस्या का हल गले लगा कर करेंगे l मोदी ने कहा की भारत अपनी सीमा का रक्षा करने मे सक्षम है और कोई भरता को कमजोर नजरों से न देखे l मोदी ने कहा की सरकार तीन तलाक पर अपना रुख नहीं बदलेगी और मुस्लिम महिलाओ का इसपर साथ बहुत ही अच्छा रहा l मोदी ने कहा की चार साल मे जो भारत मे हुआ वह अबभी तक किसी भी सरकार मे नहीं हुआ l GST देश के इकॉनोमी मे अभी तक की सबसे बड़ा सुधर हुआ और इसका परिणाम कुछ दिनों मे दिखना चालू हो जायेगा l
मोदी ने अपने संबोधन मे कहा की देश को अब पूर्वोतर राज्यों के तरफ धयान देना है जहा बहुत ही मात्र मे प्राकृतिक संसाधन और कुशल युवा है l मोदी ने आने वाले वर्षो मे पूर्वोतर राज्यों के विकाश पर ज्यादा बल दिया जायेगा कह कर इन राज्यों मे उम्मीद की ने किरण जगा दी l
Comments are closed.