6 डिग्री द्वारा 26 अगस्त को एक अनूठे फैशन शो का आयोजन, 6 डिग्री स्थानीय प्रतिभाओं के दोहन के लिये इन्दौर का रूख करता है
इन्दौर: 6 डिग्री क्षेत्रीय फैशन पारिस्थितिकीय तंत्र को सहायता प्रदान करने के अपने प्रयास के तहत ‘‘द फैशन प्रोजेक्ट’’ के माध्यम से भारत के 100 शहरों में पहुंच रहा है। यह मंच क्षेत्रीय फैशन डिज़ाइनर्स को वर्कशाॅप्स्, एक से एक पारस्परिक व्यवहार एवं फैशन शो के माध्यम से जुड़ने, प्रदर्शन करने तथा अपने क्षितिज का विस्तार करने का अवसर प्रदान करता है। पिछले महीने जयपुर में हमारे 100 सिटी प्रोजेक्ट के प्रथम चरण की सफलता के पश्चात, 6 डिग्री इन्दौर शहर की स्थानीय प्रतिभाओं के दोहन और उनकी प्रतिभा की खोज हेतु 26 अगस्त को होटल रेडिसन ब्लू, इन्दौर आ रहा है।
6 डिग्री द्वारा आयोजित फैशन शो युवा और उभरते स्थानीय फैशन डिज़ाइनर्स, फैशन फोटोग्राफर्स, फैशन स्टाईलिस्ट, फैशन मेकअप आर्टिस्ट से मिलने के लक्ष्य के साथ-साथ उन्हें अपनी बेहतरीन प्रतिभा दिखाने के लिये एक मंच प्रदान करने हेतु सबसे बड़ी फैशन पहल है। 6 डिग्री 200 से अधिक आॅन बोर्ड डिज़ाइनर्स के साथ भारत का सबसे बड़ा फैशन प्रतिभा एवं तकनीकी मंच होने के साथ-साथ फैशन ब्राण्ड प्रबंधन एवं पीआर में एक अग्रणी कम्पनी है, जो फैशन पेशेवरों को अपने ब्राण्ड के विकास के अवसर प्रदान करती है।
इस परियोजना में भाग लेने और द फैशन प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित फैशन शो में अपने संग्रह के प्रदर्शन का एक अवसर प्राप्त करने हेतु कृपया इस ई-मेल आईडी thefashionproject@6degree.co.पर सम्पर्क करें।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी:
कार्यक्रम: 6 डिग्री द्वारा आयोजित, द फैशन प्रोजेक्ट
कार्यक्रम का प्रकार: फैशन शो
दिनांक: 26 अगस्त 2017
प्रवेश समय: शाम 6.30 से प्रारंभ
कार्यक्रम का समय: शाम 7.30
कार्यक्रम स्थल: होटल रेडिसन ब्लू, इन्दौर
Comments are closed.