पेरिस । युकी भांबरी और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी को यहां साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। भांबरी और शरण की जोड़ी को शुक्रवार को आस्ट्रिया के ओलिवर मारक और क्रोएशिया के मेट पाविक की जोड़ी से एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7, 3-6 से मात खानी पड़ी।
इस बीच रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस को चीन की शुआई झेंग और आस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स की जोड़ी से मिश्रित युगल में शिकस्त झेलनी पड़ी। झेंग और पियर्स की जोड़ी ने मिश्रित दौर के पहले मुकाबले में बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
Related Posts
Comments are closed.