इस जाड़े के महीने में जरुरत मंद को दिए जा रहे है नि: शुल्क गरम कपडे

गांधीसागर: गांधीसागर मंदसोर जिले के अंतिम छोर जंगलो के बीच चम्बल नदी के किनारे पर्यटक स्थल के रुप में बसा है। इस क्षेत्र में छोटी छोटी बस्तीया बसी हुई है ।

प्रति वर्ष गोस्वामी परिवार गांधीसागर (हेरिटेज फेमिली) द्वारा गांधीसागर के आसपास के क्षेत्रो में स्वेटर , शॉल  ,कंबल आदि का वितरण किया जाता है ।इस वर्ष गोस्वामी परिवार द्वारा आंबा नाला ,फुड़तालाब ,प्रेमपुरिया एवं कोयला भील बस्ती में 350 से अधिक बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए ।आज करीब 220 स्वेटर का वितरण प्रेमपुरिया एवं कोयला की भील बस्ती में भी बाटे गये ठिठुरन भरी सर्दी को देखते हुवे हेरिटेज फेमेली द्घारा ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर गरीब लाचार लोगो को स्वेटर निः शुल्क दिये जा रहे है। इस नेक कार्य को क्षेत्रवासीयो के द्वारा खुशी जाहिर की ओर ग्रार्माणों ने भी इन्हे इस कार्य को करने पर दुआ दी ।

गगन गोस्वामी, हेरिटेज  इन्फ्रास्पास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एम.डि का कहना है ‘कोरोना महामारी के चलते चीज़े हम सब के लिए वैसे नही है जैसा हमने सोचा था अचानक से आई इस बिमारी के चलते सभी परेशान है और ऐसे में हमारे आस पास के जरुरत मंद लोगो की मदद करना हमारा फ़र्ज़ ह। मेरा मानना है कि आपकी महानता वह नहीं है जो आपके पास है, बल्कि आप जो साझा कर रहे हैं’।

Comments are closed.