मास्को । क्रोएशिया फुटबाल टीम के मुख्य कोच ज्लातको डालिक का कहना है कि उनकी टीम फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस से मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। मालूम हो कि मॉस्को में दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर क्रोएशिया ने खिताबी मुकाबले में कदम रखा।
डालिक ने कहा, इस विश्व कप को एक बेहतर टीम ही जीतेगी। हम पिछले तीन मैचों में पहले 1-0 से ही पीछे रहे और इसके बाद हमने वापसी की। हम ऐसे देश के लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते। हम खुद को गौरवांन्वित महसूस करते हैं।
फ्रांस की टीम से मुकाबले के बारे में डालिक ने कहा, फ्रांस एक शीर्ष स्तरीय टीम है और हम एक मजबूत टीम के सामने होंगे। हालांकि, हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं आश्वस्त हूं कि हर किसी को इस खिताबी मुकाबले का इंतजार होगा। मेरे अंदर फ्रांस के लिए सम्मान है।
गौरतलब है कि यह लगातार तीसरा मैच है, जो क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में जाने पर जीता है। इससे पहले, उसने डेनमार्क और रूस को पेनाल्टी शूटआउट में हराया था। मारियो मांड्जुकिक की ओर से 109वें मिनट में दागे गए गोल ने क्रोएशिया को जीत दिलाई।
Comments are closed.