बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल का चौथा चैप्टर: आपका बिजनेस बढ़ाएंगे ‘कई बिजनेसमैन’

–          शहर में बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल का चौथा चैप्टर शुरू

–          सेल्स, मार्केटिंग और प्रोडक्शन से जुड़े व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म

–          बगैर शुल्क एक दूसरे के बिजनेस का रिफरेंस देकर व्यापार बढ़ाने का काम करते हैं बिजनेस ओनर्स

इंदौर। कई बार मैन पावर की कमी या स्टाफ नहीं होने के कारण हम हमारे व्यापार बिजनेस को अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं दे पाते और स्पर्धा के दौर में बिजनेस घटता जाता है। आप भी अपने बिजनेस को नई दिशा देना चाहते हैं, तो चिंता मत कीजिए। बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल एक ऐसा प्लेटफार्म है जो इस विकराल समस्या का निराकरण चंद मिनटों में कर सकता है। इसमें कई बिजनेसमैन मिलकर आपके बिजनेस को उड़ान देने का काम करते हैं। शहर में बीएनआई के चौथे चैप्टर की शुरुआत की जा रही है। 5 फरवरी, 2020 को होटल सयाजी में इसकी मीटिंग रख शुरुआत की गई। 

चैप्टर लॉन्च डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि अगर हम अकेले अपने व्यापार को वृद्धि देने की कोशिश करते हैं तो इसमें सालों लग जाते हैं या फिर लंबा समय बीतने के बाद भी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता। अगर हम बगैर रिफरेंस के कहीं व्यापार मांगने जाते हैं या कोशिश करते हैं तो भी हमें सफलता नहीं मिलती, लेकिन बीएनआई इस पूरे काम में हर बिजनेसमैन की मदद करता है। इस चैप्टर को ‘ड्रीमर्स’ नाम दिया गया है।दरअसल यह प्लेटफार्म एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां अलग-अलग बिजनेस कैटेगरी के ओनर का एक समूह बनता है और वे एक दूजे का रिफरेंस देकर निशुल्क मार्केटिंग करते हैं। वे अपने सारे संपर्कों में अपने समूह के सदस्य के बिजनेस का निशुल्क प्रचार भी करते हैं। जिससे हर सदस्य के व्यापार का प्रमोशन होता है और धीरे-धीरे उसके बिजनेस को विस्तार मिलना शुरू हो जाता है।

प्रोडक्शन, मार्केटिंग और सेल्स का बड़ा प्लेटफार्म : श्री जादौन ने बताया कि बीएनआई किसी भी व्यापार व्यवसाय के विस्तार के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है। इसमें प्रोडक्शन, मार्केटिंग और सेल्स तीनों कैटेगरी के लोग शामिल होते हैं। इनके साथ सर्विस प्रोवाइडर्स को भी जोड़ा जाता है। इस तरह एक पूरा नेटवर्क तैयार होता है जिसके सदस्य बिजनेसमैन एक दूजे के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए रिफरेंस देते हैं और सफलता हासिल होती है। बीएनआई ने देशभर में बीते 1 साल में 15185 करोड रुपए का व्यापार किया है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के 83 शहरों में यह समूह उपस्थिति दर्ज करा रहा है। कई शहरों में एक नहीं बल्कि कई चैप्टर बन चुके हैं और लोग तेजी से इससे जुड़कर अपना नेटवर्क तैयार कर सफलता हासिल कर रहे हैं।

प्रचार ही नहीं प्रशिक्षण भी : गौरतलब है कि इस नेटवर्क में लोग सिर्फ प्रचार-प्रसार ही नहीं कर रहे बल्कि बिजनेस से जुड़ी बारीकियों को समझने के लिए, खामियों को ढूंढ करने के लिए और समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। लोग एक दूसरे से जुड़ कर जानकारी हासिल करते हैं और एक दूजे के अनुभव से सीखने की कोशिश भी करते हैं। जो गलतियां पूर्व में की जा चुकी है उन्हें न दोहराने की हिदायत भी दी जाती है। सबसे खास बात यह है कि एक चैप्टर में एक ही बिजनेस के दो लोगों को एंट्री नहीं दी जाती। ताकि समूह के सदस्यों में किसी तरह की आपसी स्पर्धा न  हो और न ही किसी तरह के टकराव की स्थिति बने। 

मिलकर बनाते हैं सफलता की योजना : सभी सदस्य सप्ताह में एक बार मिलते हैं और व्यापार को विस्तार देने की नीति तैयार करने के साथ ही भावी योजनाओं पर भी बात करते हैं। बीएनआई के चौथे चैप्टर की शुरुआत होटल सयाजी में बिजनेस मीटिंग के साथ बुधवार को की गई और शुरुआती दौर में 35 बिजनेसमैन इससे जुड़े हैं। इनमें ज्वेलर, वेब डेवलपर केमिकल प्रोडक्शन और सेल्स, होम एसेसरीज, इंश्योरेंस सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर, फर्नीचर प्रोवाइडर सहित कई बिजनेस में काम करने वाले लोग शामिल हैं। बिजनेसमैन को जोड़ने और मार्गदर्शन देने का काम अभिजीत बांठिया, रवीन कोठारी, पवन लाहोटी, अतुल सोनी, सुमित माहेश्वरी, अर्पित जैन सहित कई सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। सदस्यों को किसी भी मार्गदर्शन की जरुरत होने पर इस टीम द्वारा विशेष व्यवस्था कर बिजनेस को गति देने में मदद दी जाती है।

Comments are closed.