देश मे पहली बार : बच्चे को स्कूल भेजने वाली मां के खाते में डायरेक्ट 15 हजार रुपये होंगे ट्रांसफर

न्यूज़ डेस्क : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अम्मा वोडी’ की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य लाखों गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्चों को शिक्षित करने के लिए सहायता प्रदान करना है।

 

रेड्डी ने राज्य के 82 लाख बच्चों के लाभ के लिए लगभग 43 लाख माताओं के खातों में 15,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता देने वाली इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने लैपटाप का बटन दबाकर इस योजना की शुरुआत की। तिरुपति से लगभग 70 किलोमीटर दूर चित्तूर में एक बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि राज्य के 82 लाख बच्चों को शिक्षित करने के लिए लगभग 43 लाख माताओं को मदद देने वाली इस योजना के तहत राज्य सरकार ने आज 6,318 करोड़ रुपये जारी किए।

 

उन्होंने कहा कि अम्मा वोडी योजना देश की शिक्षा प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली अपनी तरह की पहली योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार शासकीय शिक्षण संस्थानों की आधारभूत सुविधाओं में आमूल चूल बदलाव करने के लिए संकल्पबद्ध है। 14000 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान के साथ सरकार ने 45 हजार सरकारी स्कूलों, 471 मिडल कालेजों, 148 डिग्री कॉलेजों और छात्रावासों में चरणबद्ध ढंग से आधुनिकीकरण के काम को हाथ में लिया है। 

 

उन्होंने घोषणा की कि इस शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर छठवीं तक पठन-पाठन का माध्यम अंग्रेजी भाषा होगी और हर साल इसे बढ़ाते हुए चार सालों में 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से कराने की व्यवस्था की जाएगी। 

 

Comments are closed.