देश में पहली बार गर्मियों की छुट्टी में भी बच्चों को दिया जायेगा मिड- डे -मील

न्यूज़ डेस्क :  देश में जब से मिड डे मील की शुरुआत हुई है तब से ऐसा पहली बार हो रहा है कि गर्मी की छुट्टियों में 2 महीने के लिए जून- जुलाई में मिड डे मील दिया जायेगा l स्कूलों के बंद होने का समय  हो चूका है और इस वक़्त स्कूल में बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया जाता था,  उसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस साल स सभी जगह जहां भी मिड- डे -मील दिया जाता है,  वहां पर इन 2 महीनों के समय भी मिड डे मील जारी रहेगा और वर्तमान में होने वाली  ग्रीष्मकालीन अवकाश को निलंबित कर दिया गया है l 

 

 

देश में 11 करोड़ बच्चों को यह सुविधा देने में सिर्फ लगभग ₹1000 करोड़ तक खर्च आता है जो कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए और बच्चों और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक भोजन की संभावना को देखते हुए बहुत ही कम है  अति आवश्यक है l परन्तु इस योजना का वर्तमान परिस्थितियों में  सही तरीके से अनुपालन करना जरूरी होगा l यह भी देखना होगा  सरकार का यह फैसला कितने बच्चों को प्रभावित करता है और क्या यह फैसला सही तरीके से लागू होता है या नहीं l परन्तु सरकार फैसला सराहनीये है l  

Comments are closed.