हैदराबाद । टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जर्मनी के फुटबॉल स्टार मेसुत ओजिल का समर्थन करते हुए कहा है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी हालत में नस्लवाद को स्वीकार नहीं कर सकता और न ही उनका समर्थन कर सकता है चाहे वह किसी भी रुप में क्यों न हो। इससे पहले तुर्की मूल के जर्मन फुटबॉल स्टार ओजिल ने नस्लवाद का आरोप लगाते हुए
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। ओजिल ने जर्मन फुटबॉल महासंघ , उसके अध्यक्ष, प्रशंसकों और मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्की मूल के लोगों के साथ उनके बर्ताव में दोहरे मानदंड और नस्लवाद की बू आती है। इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर ओजिल को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था।
इन आलोचनाओं से नाराज होकर उन्होंने न केवल जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास भी ले लिया। गौरतलब है कि विश्वकप 2018 में जर्मनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद ही ओजिल आलोचकों के निशाने पर थे। उनकी निष्ठा पर ही सवाल उठे थे और यहां तक कहा गया कि ओजिल को टीम में नहीं लेना चाहिये था।
इस मामले में तुर्की के राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचवाने के मामले में ओजिल ने अपना पक्ष रखा था।
उन्होंने कहा था,‘इस फोटो के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। मैं केवल अपने परिवार और देश के शीर्ष नेता के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा था।’तुर्की मूल के इस खिलाड़ी ने अपने बचाव में कहा था कि मेरे दो दिल हैं. एक जर्मन और एक तुर्किश। 29 वर्ष के इस खिलाड़ी ने कहा कि दूसरे कई लोगों की तरह मेरी वंशावली भी एक से अधिक देशों से जुड़ी है।
मैं जर्मनी में पला-बढ़ा हूं जबकि मेरे परिवार की पृष्ठभूमि तुर्की से है। मेरा काम फुटबॉल खेलना है, मैं राजनेता नहीं हूं इस कारण मेरी तुर्की के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात पर राजनीति नहीं होनी चाहिए हालांकि ओजिल की इस सफाई को जर्मनी के ज्यादातर लोगों ने स्वीकार नहीं किया।
Comments are closed.