फिटजी के छात्रों का सीबीएसई 10वी बोर्ड 12 वी सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड में भी शानदार प्रदर्शन

न्यूज़ डेस्क :  मई 2019 इंदौर ।10वी कक्षा सीबीएसई व 12वी कक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित हुए। जिसमें फिटजी इंदौर सेंटर के सभी छात्रों ने सफलता अर्जित की।वही फिटजी इंदौर संस्थान में अध्यनरत साक्षी सिहाग ने12 वी में सर्वाधिक अंक 483/500 तथा 96.6 प्रतिशत (पीसीएम विषय) में प्राप्त किए। वहीं 69 स्टूडेंट्स ने 90% प्रतिशत एवं  90% प्रतिशत से अधिक, 124 स्टूडेंट्स ने85% एवं 85% से अधिक, 169 स्टूडेंट्स ने 80% एवं 80% से अधिक, 195 स्टूडेंट्स ने 75% एवां 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

साथ ही फिटजी इंदौर संस्था के आईसीएसई बोर्ड के सौरभ मूंदड़ा 96.5%, पल्लवी उपाध्याय 94.75% एवं मोहित धार्मिक ने 92% सर्वोच्च प्रतिशत प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया। वही संस्था सीबीएसई बोर्ड के छात्र साईं कार्तिक,सात्विक भटनागर, निलय काला, दिव्यांशी थापा, व्यंकट बित्रा एवं अक्षत कारूल करने 95% के ज्यादा अंक लाकर संस्था के परिणामों को उच्च शिखर में लाया।

10 वी कक्षा सीबीएसई के परिणाम में हमेशा की तरह इस बार भी फिटजी इंदौर के सभी छात्रों ने सफलता अर्जित की एवं परीक्षा परिणाम 100% रहा l वहीं फिटजी इंदौर संस्थान में अध्यनरत आर्यमान मिश्रा ने सर्वाधिक अंक 495/500 तथा 99.0% प्रतिशत प्राप्त कर फिटजी इंदौर का गौरव बढाया l वहीं 83 स्टूडेंट्स ने 450 एवं 450 से अधिक ,95 स्टूडेंट्स ने 426 एवं 426 से अधिक ,123 स्टूडेंट्स ने 376 एवं 376 से अधिक अंक प्राप्त किए!

वहीं फिटजी इंदौर के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है- आर्यमान मिश्रा, सौरिक दास , अनन्या गुप्ता , मैथिली मंगेश बोराजे ,आर्यन भास्कर , सम्यक पराशर , प्रांजल झारखरिया, शिवी सिसोदिया, दिव्यांश छाबरिया ,अभिषेक सिह बागरी ,अनिमा शुक्ला ,रवि वर्धन ,सुकृति भारद्वाज,केशवी बांगरे , आर्या साहू ,रिविशा पोरवाल , गौरंश शर्मा , रुसिल जोशी , राघव बागी , अदिति जैन, पालकुश दवे, रुद्राक्ष शर्मा , अभिषेक मितल, नमह गुप्ता , सिद्धार्थ फकरिया, अक्षत शाह एवं हेमांगी मंहत ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर फिटजी इंदौर का नाम गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर फीटजी के इंदौर सेंटर हेड श्री अतिल अरोरा ने कहा की – 10 वी और 12 वी के रिजल्ट से हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है और सभी बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करते है l सस्था के कुछ छात्रों ने किसी ना किसी विषय में पुरे 100 अंक प्राप्त किए है l हर वर्ष लगातार फीटजी इंदौर, बोर्ड और प्रतियोगिता परीक्षाओ में शानदार परिणाम देता आया है और इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी हमारे यहाँ के बच्चो ने सेंटर का नाम रोशन किया है l हमारे यहाँ फेकेल्टी बच्चो की छोटी से छोटी प्रोब्लम्स पर काम करती है और उनको सरल तरीको से सॉल्व करने का प्रयास भी करती है l

Comments are closed.