फिटबिट की बहुप्रतीक्षित Ionic स्मार्टवाच, fitbit flyer और fitbit aria 2 अब भारत में भी उपलब्ध

 फिटबिट की बहुप्रतीक्षित Ionic स्मार्टवाच, fitbit flyer और fitbit aria 2 अब भारत में भी उपलब्ध

भारत-19 जनवरी 2018: दुनिया के प्रमुख वेरेबल्स ब्रांड, फिटबिट  ने आज घोषणा की है कि इसकी नई स्मार्टवाच, fitbit ionic रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और हीलिओज और आॅनलाइन प्लेटफाॅम्र्स सहित भारत में प्रमुख रिटेलर्स के पास उपलब्ध होगी। 

Ionic  को फिटबिट के स्वास्थ्य एवं फिटनेस विशेषज्ञता के आधार पर बनाया गया है। इसमें नया  रिलेटिव spo2 सेंसर है जो स्वास्थ्य संबंधी भावी समस्याओं जैसे कि स्लीप एप्निया का पता लगाने में सहायक है। इसमें उद्योग-अग्रणी gps ट्रैकिंग, आॅन-डिवाइस डायनैमिक वर्कआउट्स, दिल की धड़कन की बेहतर ट्रैकिंग की सुविधा है और पानी में 50 मीटर गहराई तक भी काम करती है। इसके अलावा, फिटबिट ऐप्प गैलरी में काॅन्टैक्टलेस पेमेंट्स, आॅन-बोर्ड संगीत, स्मार्ट नोटिफिकेशंस जैसी स्मार्ट खूबियां और विभिन्न चर्चित ऐप्स एवं क्लाॅक फेसेस उपलब्ध हैं। ionic   में फिटबिट की सभी प्रमुख खूबियां दी गई हैं जैसे कि 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ, आॅटोमैटिक ऐक्टिविटी और स्लीप ट्रैकिंग एवं क्राॅस-प्लेटफाॅर्म अनुकूलता। 

फिटबिट के सह-संस्थापक एवं सीईओ, जेम्स पार्क ने कहा कि, ”10 साल पहले, फिटबिट ने अपने पहले हेल्थ एवं फिटनेस ट्रैकर की पेशकश के साथ वेरेबल्स श्रेणी में अग्रणी स्थान हासिल किया था। तब से हम अग्रणी वैश्विक वेरेबल्स ब्रांड बने हुये हैं और श्रेणी में लगातार नवाचार कर रहे हैं। साथ ही हम सबसे बड़े सोशल फिटनेस नेटवर्क की स्थापना कर रहे हैं जो दुनिया भर में लाखों लोगों को तंदुरूस्त रहने में मदद करता है। Ionic के साथ, हम ग्राहकों को एक अभूतपूर्व स्मार्टवाच प्रदान कर रहे हैं। यह हेल्थ एवं फिटनेस फस्र्ट प्लेटफाॅर्म है जो हमारी सबसे उन्नत तकनीक के सहारे पर्सनलाइजेशन एवं गहन जानकारी का संयोजन करता है। इस तरह भविष्य में हेल्थ ट्रैकिंग की अद्वितीय क्षमताओं के अवसर सामने आयेंगे।“

आपकी सारी जरूरतें सिर्फ एक डिवाइस में नौसिखुओं से लेकर अनुभवी एथलीटों तक, फिटबिट के सबसे उन्नत उपकरण आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने हेतु व्यक्तिगत कार्यशीालता का मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। यह आपको ऐप्स एवं नोटिफिकेशंस से भी जोड़े रखते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कौन सा स्मार्टफोन है। 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ: एक बार चार्ज करने में कई दिनों की बैटरी लाइफ ( संगीत सुनने के साथ 10 घंटे) के साथ, Ionic पूरे दिन आपकी गतिविधियों पर नजर रखेगा और रात में आपकी नींद पर भी नजर रखेगा। फिटबिट कोच के साथ पर्सनल ट्रेनर: अपने उपकरण पर 7 मिनट की वर्कआउट, 10 मिनट की ऐब्स और ट्रेजर चेस्ट के साथ डायनैमिक वर्कआउट के लिए चरण-दर-चरण निर्देशों तक पहुंच। यह अपनी कलाई पर दिये गये फीडबैक के आधार पर अनुकूलित होती है। (2018 में उपलब्ध) दौड़ का साथी: नये रन डिटेक्ट फीचर से अपनी दौड़ पर स्वतः नजर रखें।

 बस दरवाजा खोलिये और घर से बाहर निकलिये; वास्तविक समय में गति और दूरी देखिये; पानी लेने अथवा सांस लेने के लिए आॅटो-पाॅज कीजिये और जब आप दौड़ना आरंभ करेंगे तो यह अपने आप चालू हो जायेगा।ऽ नया स्विम एक्सरसाइज माॅडल: 50 मीटर गहराई तक की वाटर रिजिस्टेंस और उद्योग-अग्रणी लैप कांउटिंग के साथ, तरणताल में प्वदपब का इस्तेमाल कीजिये और वास्तविक समय में लैप्स, व्यायाम की अवधि और तैराकी के दौरान खपत कैलोरीज को देखिये।

नई सेंसर टेक्नोलाॅजी: खून में आॅक्सीजन के स्तर का अनुमान लगाने के लिए रिलेटिव सेंसर ैचव्2 की पेशकश स्लीप एप्निया जैसी स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण नये संकेतों पर नजर रखने के लिए असीम सामथ्र्य प्रदान करता है। ,ऽ संगीत के जरिये प्रेरणा: अपने फोन को घर पर छोड़ दीजिये और कूदने के लिए प्रेरणा पाने हेतु अपने वर्कआउट को शुरू कीजिये। आप डिवाइस पर 300 से अधिक गानों को स्टोर कर सुनने का आनंद उठायें ;2ण्5 ळठ व िेजवतंहमद्ध।ऽ फिटबिट पे का इस्तेमाल का भुगतान करें: भविष्य में, अपने फोन और वाॅलिट को घर में छोड़ दीजिये और हर उस जगह अपनी डिवाइस से भुगतान कीजिये जहां बिना संपर्क के भुगतान स्वीकार किये जाते हैं।ऽ स्मार्ट नोटिफिकेशंस जिनकी आपको सख्त जरूरत है: विस्तारित स्मार्टफोन नोटिफिकेशंस के साथ, काॅल, टेक्स्ट और कैलेंडर अलर्ट्स प्राप्त कीजिये। साथ ही अपने स्मार्टफोन पर फेसबुक, जीमेल, इंस्टाग्राम, स्लैक, स्नैपचैट आदि जैसे ऐप्स से नोटिफिकेशंस पाईये।
इन नई खूबियों के अलावा, प्वदपब में वह सब कुछ है जो आप फिटबिट से चाहते हैं। अपने आप अपने कदमों, कैलोरीज, चढ़े गये फ्लोर्स और नींद की विभिन्न अवस्थाओं पर नजर रखें, अपने दिल की तंदुरुस्ती का स्तर देखें (अनुमानित टव्2 डंग), शांति के पल बरकरार रखें। प्वदपब द्वारा पेश की जाने वाली हर चीज के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
फिटबिट के पहले वायरलेस हेडफोन थ्पजइपज थ्सलमत में टिकाऊ, स्वेटप्रूफ डिजाइन और कस्टमाइज्ड फिट है। इसमें साउंड का उन्नत प्रदर्शन है। फिर चाहे प्वदपब से संगीत सुन रहे हों, फिटबिट कोच स्मार्टफोन ऐप्पप्प् से आॅडियो कोचिंग ले रहे हों या सफर के दौरान संपर्क में बने हों, अब सब कुछ बहुत आसान हो गया है।

 इसे नये यूजर अनुभव जोड़ने के लिए नियमित रूप से अद्यतन किया जायेगा। इसमें फिटबिट ऐप्प गैलरी की पेशकश शामिल है जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार ऐप्स एवं क्लाॅक फेसेस को चुन सकते हैं। इस तरह आप उन जानकारियों से पूरी तरह लैस रहेंगे जिन्हें आप पाना चाहते हैं। यह आपकी निजी जरूरतों एवं स्टाइल को परिलक्षित करेगा।
ऐप्प गैलरी फिटबिट के विभिन्न हेल्थ एवं फिटनेस ऐप्स की श्रृंखला की पेशकश करती है, जैसे कि एक्सरसाइज, फिटबिट कोच, रिलैक्स, टाइमर एवं कई अन्य। साथ ही इसमें स्ट्रैवा जैसे लोकप्रिय ऐप्स भी हैं जो सभी स्तरों एवं मौसम पर लाखों एथलीटों के लिए एक अग्रणी सोशल नेटवर्क है। यह वैश्विक अग्रणी एक्यूवेदर द्वारा संचालित है जिसे सफर के दौरान जिंदगी को अधिक आसान एवं सुविधाजनक बनाने के लिए तैयार किया गया है। प्रत्येक ऐप्प को विशेषतौर पर Ionic के लिए बनाया गया है जिससे आपको साथी मोबाइल ऐप्प को डाउनलोड करने या अपने स्मार्टफोन को उसके पास ले जाने की जरूरत नहीं होगी। इस महीने और लोकप्रिय ऐप्स (यह अंग्रेजी भाषा में होगी) के साथ ऐप्प गैलरी कर विस्तार किसर जाएगा। साथ ही हमारे डेवलपर कम्युनिटी द्वारा कई और ऐप्स एवं क्लाॅक फेसेस तैयार किए जायेंगे।

 उद्योग-अग्रणी सटीकता: अपने वजन को ज्यादा सटीकता से मापे, अपने शारीरिक बनावट पर नजर रखें, और अपने परिणामों को फिटबिट ऐप्प में देखें। इसके सहारे आप अपनी मांसपेशियों की वृद्धि, चर्बी का पिघलना और दीर्घकालिक परिणाम आदि का आकलन कर सकते हैं। तीव्र एवं सुचारू सेटअप: स्मार्टफोन के ब्लूटूथ के कनेक्शन का इस्तेमाल तीव्र एवं आसान सेटअप तथा अधिक वाई-फाई नेटवक्र्स पर अनुकूलता के लिए करें। यह आपकेे फिटबिट डैशबोर्ड से स्वतः सिंक हो जाता है।ऽ बेहतर एवं आधुनिक डिजाइन: आकर्षक पतली बनावट और चमकदार डिस्प्ले से अपने स्टैट्स को देखें, अतिरिक्त प्रेरणा के लिए अपडेटेड इंटरफेस में अब पर्सनलाइज्ड आइकन्स और ग्रीटिंग्स शामिल हैं।ऽ कई यूजर्स को सपोर्ट करता है: । 2 8 अलग-अलग यूजर्स को पहचानेगा इसलिए आपको परिवार के लोगों या सहपाठियों द्वारा आपके स्टैट्स देखे जाने की कतई चिंता नहीं करनी चाहिये – आपका पूरा डेटा गोपनीय बना रहेगा।

Comments are closed.