अक्षय कुमार ने ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ में पहली बार पेश किया ‘टॉयलेट एंथम‘
ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा ‘अमूल सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ बच्चों के लिए भारत का नंबर वन सिंगिंग रियलिटी शो तो है ही साथ ही यह पहला ऐसा म्यूजिक रियलिटी शो है, जिसमें प्रतियोगिता को और विस्तार दिया गया है। अब टॉप 5 भूकंप के लिए यह मुकाबला और तगड़ा हो गया है क्योंकि उन्हें टक्कर देने अब 5 सुपर टैलेंटेड तूफान शामिल हो गए हैं। इस शनिवार 5 अगस्त को रात 9 बजे बॉलीवुड के हैंडसम सुपरस्टार अक्षय कुमार इस शो के अगले सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे जो उन्हें परफॉर्म करते हुए देखेंगे। यह एक्टर अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा‘ को प्रमोट करने शो के सेट पर पहुंचे। हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे अक्षय ने एक बड़े साइज की ओपन डेनिम शर्ट एक मस्त ब्लैक टी-शर्ट पर चढ़ा रखी थी।
इस अवसर पर लिटिल चैंप्स ने भी अपने टैलेंट से उनको मुग्ध कर दिया। वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस अवसर पर अपनी आगामी फिल्म के एक प्रभावशाली गाने के बोल भी रिलीज कर दिए। अक्षय ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यह गाना पेश किया। उन्होंने बताया, ‘‘यह गाना अब तक किसी ने नहीं सुना है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सारेगामापा लिटिल चैंप्स के मंच पर इस गाने को रिलीज कर रहा हूं।‘‘
जब ‘खिलाड़ी कुमार‘ सेट पर पहुंचे, तो इस शाम का रोमांच दोगुना हो गया। इसमें जबर्दस्त हंसी-मजाक और मस्ती के साथ-साथ लिटिल चैंप्स की कुछ शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। हमेशा की तरह इस एपिसोड की शुरुआत भी जोरदार हुई। अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले इस अभिनेता ने जब इन बच्चों की काबिलियत देखी, तो वह उनकी तारीफ करने से खुद को रोक ना सके। सबसे पहले मंच पर आईं कोलकाता की सोनाक्षी कर, जिन्होंने ‘वादा रहा सनम‘ गाकर सुनाया।
जहां सभी प्रतिभागियों में गजब की उर्जा देखने को मिली वहीं अक्षय कुमार ने भी दर्शकों को सरप्राइज देते हुए गाने के लिए माइक थाम लिया। जी हां, इस एक्टर ने कमोड पर बैठकर टॉयलेट एंथम सुनाया जो अभी तक रिलीज भी नहीं हुआ है। इस गाने को लिटिल चैंप्स के सेट पर पहली बार पेश किया गया। इस गाने के बोल बेहद प्रभावशाली हैं, जो हर घर में शौचालय होने की जरूरत पर प्रकाश डालते हैं, क्योंकि हमारे देश में 54 प्रतिशत लोगों के घरों में आज भी शौचालय नहीं है।
अक्षय ने लिटिल चैंप्स, मेंटर्स, ज्यूरी सदस्यों और दर्शकों को यह कहकर चैंका दिया, ‘‘क्या आप जानते हैं भारत में रह रहे 54 प्रतिशत लोगों के घरों में टॉयलेट नहीं है। इसलिए मैंने म्यूजिक डायरेक्टर से निवेदन किया कि वह इस संदेश को ध्यान में रखते हुए एक गाना बनाएं। इस गाने को बनाने के पीछे हमारा उद्देश्य यह था कि हम लोगों को घरों में शौचालय होने की जरूरत के प्रति जागरूक बनाएं। मैं चाहता हूं कि सभी लोग अपने बच्चों को इस बारे में शिक्षित करें ताकि वे यह बदलाव ला सकें। हम जल्द ही यह गाना रिलीज करेंगे लेकिन मैं इस गाने को सबसे पहले देश में संगीत के सबसे बड़े मंच – सारेगामापा लिटिल चैंप्स में रिलीज करना चाहता था।
Comments are closed.