आज़ादी के बाद पहली बार सबसे कम सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़ा किए हैं : मोदी

न्यूज़ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि कांग्रेस सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उनके पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचे हैं l

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मुद्दा कोई नहीं उठा रहा और इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा परंतु 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे कम सीटें मिली थी और 2019 के चुनाव में कांग्रेस सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है l यह बता रहा है कि कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है और कांग्रेस के पास ना ही उम्मीदवार बचे हैं और ना ही कार्यकर्ता बचे हैं, जो पूरे देश में अपने उम्मीदवार खड़ा करने की क्षमता रखती हो । ऐसी पार्टी जिसके पास उम्मीदवार ही  ना बचे हो वो देश की सुरक्षा नही कर सकती है और कैसे देश चला सकती है।

Comments are closed.