यूपी: अलीपुर के रेल गोदाम में लगी आग, 5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

वाराणसी : उत्‍तर-प्रदेश के वाराणसी के अलीपुर स्थित रेलवे के माल गोदाम में मंगलवार देर रात अचानक जबरदस्त आग लग गई. आग को काबू करने के लिए करीब एक दर्जन दमकल को 5 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.

आग कैसे लगी और इसकी वजह क्या है इसका पता नहीं चल सका है. इस गोदाम में रेलवे से आए माल को रखा जाता है. आग इतनी जबरदस्त थी कि करीब एक किलोमीटर दूर से लोग आग की लपटों को देख पा रहे थे.

वाराणसी के अलाइपुर स्थित रेलवे के माल गोदाम में मंगलवार की देर रात अचानक से भीषण आग लग गई. इस बारे में बोलने से रेलवे अधिकारी कतराते रहे. वाराणसी सिटी स्टेशन अलईपुरा से कुछ आगे रेलवे का माल गोदाम है.

यहां पर रेलवे के जरिए आने वाले सामानों के पार्सल को रखने का काम होता है. अधिकारिक सूत्रों की माने तो माल गोदाम में बिजली के तारों के बंडल और प्लास्टिक के पाइप बड़ी संख्या में मौजूद थे. इसी दौरान रात करीब 2:15 बजे यहां भीषण आग लगी थी.

Comments are closed.