बगडोना,मध्य प्रदेश: फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस ने बगडोना में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम इससे पहले बिहार के मधुबनी, झारखण्ड के चंदनकियारी, तमिल नाडु के पुडुकोट्टई जिलों, में भी आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में लगभग 250 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में मिली जानकारी का लाभ उठाया।
विभिन्न देशों में वित्तीय साक्षरता की स्थिति अलग-अलग है। "वित्तीय साक्षरता " का अर्थ होता है, "धन" के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना, जिससे हम "धन" का सही प्रबंधन करते हुए, अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित एवं बेहतर बना सकें l
कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथिगणों में सांसद प्रतिनिधि श्रीमान दशरथ सिंह जाट जी, भाजपा मंडल के
अध्यक्ष श्रीमती सुधा चन्द्रा जी,बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्रीमान रमेश हरोडे जी और वरिष्ठ
समाजसेविका श्रीमती नंदा सोनी जी मौजूद थी।
अतिथियों ने फ्यूज़न के इस प्रयास कि सरहाना करते हुए महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के महत्व को
समझाया। इस कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण व वीडियो के द्वारा लोगों को वित्तीय प्रबंधन तरीकों जैसे बचत,
खर्चे, सरकारी योजनाए के विषय में जागरूक किया गया।
फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नही रखा है बल्कि यह अन्य
सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आ) के द्वारा अपना निरंतर
योगदान देती आ रही है । कंपनी ने विभिन्न राज्यों में कई अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम जैसे
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम,
व्हीलचेयर वितरण, राहत कार्य, शौचालय निर्माण कार्यक्रम आदि भी करवाएं है ।
इस मौके पर फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रमुख श्रीमान निलेश शुक्ला (रीजनल मैनेजर), श्रीमान
सतीश कुमार (डिविजनल मैनेजर), श्रीमान विनेय कुशवाहा (एरिया मैनेजर), श्रीमान कपिल पलिया
(ट्रेनर) श्रीमान पवन कहरे (ब्रांच मैनेजर) श्रीमान सर्वेश (एडमिन), श्रीमान जय सिंह, श्रीमान मोसिन खान
एवं समस्त ब्रांच कर्मचारी मौजूद थे।
फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था
है । फ्यूज़न समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गांवों व् कस्बों में रहने
वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के महिला उधमियों को ऋण प्रदान करती है।
Comments are closed.