लूसाने: भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के साथ-साथ कई अन्य उपलब्धियां भी हासिल की हैं. भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले विश्व कप में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इसके साथ ही टीम ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली और विश्व रैंकिंग में स्पेन को पछाड़ते हुए शीर्ष-10 में शामिल हो गई.
अंतराष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) की हाल ही में जारी महिला रैंकिंग से इसकी जानकारी मिली. महिला रैंकिंग में जहां एक ओर शीर्ष पर नीदरलैंड्स का कब्जा है, वहीं पुरुष रैंकिंग में अर्जेंटीना की टीम पहले स्थान पर है. भारतीय महिला टीम ने दो स्थान ऊपर उठते हुए रैंकिंग में 12वें स्थान से 10वां स्थान हासिल किया है. वहीं स्पेन एक स्थान नीचे गिरते हुए 11वां स्थान हासिल किया है.
महिला रैंकिग में अन्य टीमों की बात की जाए, तो इंग्लैंड दूसरे और अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जर्मनी एक-एक स्थान ऊपर पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें और जर्मनी छठे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका की महिला हॉकी टीम इस रैंकिंग में तीन स्थान नीचे फिसलते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गई है. चीन आठवें और दक्षिण कोरिया नौवें स्थान पर बरकरार है.
Comments are closed.