नाहरलागुन, 16 मई, 2019 : फर्नस एन पैट्ल्स द्वारा टॉयर 2 तथा टॉयर 3 के बाजारों में अपने व्यवसाय को विस्तारित करने की योजना के अंतर्गत नाहरलागुन, अरूणाचल प्रदेश में अपना पहला आउटलेट स्थापित किया गया है। वर्तमान में देश के 120 नगरों में फर्नस एन पैट्ल्स के 320+ खुदरा आउटलेट स्थापित हैं।
एक मॉडल गांव में 360 वर्ग फुट के क्षेत्र में स्थापित इस आउटलेट में उपहार की ढेरों मदें उपलब्ध हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की फूल पत्तियों, विवाह, कारपोरेट कार्यक्रमों एवं निजी पार्टियों के लिए फूलों की सजावट की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है। फर्नस एन पैट्ल्स द्वारा अपना विशेष ध्यान अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप बेहतरीन उत्पादन उपलब्ध करवाने की ओर केन्द्रित किया गया है।
इसके उद्घाटन के अवसर पर फर्नस एन पैट्ल्स के मुख्य प्रचालन अधिकारी, रिटेल एवं फ्रेंचाइज श्री अनिल शर्मा ने यह बताया कि ‘’वर्ष 2020 तक 500 आउटलेट खोलने के अपने लक्ष्य के साथ यह ब्रांड काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके उद्घाटन से फर्नस एन पैट्ल्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और काफी ज्यादा आर्डर मिल रहे हैं। अपने ग्राहकों को अच्छी एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करके अपने इस ब्रांड के एक्सपिरियेंस को हम और भी बेहतर बनाएंगे।”
अपने उत्साह एवं सेवा सामर्थ्य के प्रति फर्नस एन पैट्ल्स को अनेकों प्रशंसाएं मिल चुकी हैं। हाल ही में कम्पनी को सर्वोच्च 100 फ्रेंचाइज ओपोरच्यूनिटज फॉर द इयर 2019 में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
कम्पनी की पृष्ठभूमि
फर्नस एन पैट्ल्स की स्थापना 1994 में हुई थी तथा इन 25 वर्षों के अंतराल में यह भारत की विशालतम उपहार कम्पनी के रूप में विकसित हुई है। इसकी शुरूआत श्री विकास गुटगुटिया की अगुवाई में केवल एक स्टोर से हुई थी तथा अब फर्नस एन पैट्ल्स एम्ब्रेला के अंतर्गत 12 वर्टिकल ख्यातिप्राप्त ब्रांड के रूप में यह एक जाना माना नाम बन चुका है। इसके व्यवसाय के मर्म में मूल रूप में पुष्प स्थापित हैं तथा इसी के अनुसार फर्नस एन पैट्ल्स का विकास भी फूलों की तरह फल फूल रहा है। एक असाधारण ब्रांड को स्थापित करने के दृढ़ निश्चय एवं प्रयासों के फलस्वरूप तथा अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप सर्वोत्तम डिलीवरी करने की आकांक्षा ही फर्नस एन पैट्ल्स को आज प्रगति की डगर पर आगे बढ़ा रही है। संतुलित सेवाओं से युक्त अपने नेटवर्क की विशालता एवं विलक्षणता का गौरव इसे प्राप्त है।
वर्तमान में एफएनपी के अंतर्गत 12 वर्टिनल्स स्थापित हैं जो एफएनपी रिटेल एंड फ्रेंचाइजिंग, एफएनपी ई-कॉमस – इंडिया एंड यूएई, एफएनपी केक्स ‘एन’ मोर, एफएनपी गार्डन्स, एफएनपी वैडिंग्स एंड इवेंट्स, एफनएनपी फ्लोरल टच – यूएई, एफएनपी गार्डन्स, डब्ल्यूडीएच (वैडिंग डिजायन हब), फ्लावर्स ‘एन’ मोर, एफएनपी फ्लैगशिप, एफएनपी वाटर तथा एफएनपी मीडिया के नाम से विख्यात हैं।
Related Posts
Comments are closed.