महिला पार्टनर को परिजनों ने ही घर में ‎किया कैद – महिला ने अपने प्रेमी को छुड़ाने के ‎लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला ने अपने प्रेमी को छुड़ाने के ‎लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महिला ने हाई कोर्ट में अर्जी दी, जिसके अनुसार उसकी महिला पार्टनर को परिजनों ने ही कथित तौर पर घर में कैद कर लिया है। कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। यह मामला 14 नवंबर का है, जब एक लड़की को उसके परिजनों ने उसकी महिला लवर के घर से बचाकर निकाला।

परिजनों के अनुसार लड़की का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उसे संतोषपुर के एक रीहबिलिटेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। लेकिन लड़की की लवर हाई कोर्ट पहुंच गई और दावा किया कि उसकी पार्टनर को घरवालों ने जबर्दस्ती कैद कर लिया है। हाई कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य के हेल्थ एजुकेशन निदेशक को तीन मनोवैज्ञानिकों की टीम बनाकर जांच करने और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

Comments are closed.