बासेल : विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराकर स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं।
फेडरर ने तीन सेट तक चले मुकाबले को 6-2 4-6 6-4 से जीता। फेडरर पर यहां हार का खतरा मंडरा रहा था पर तीसरे और निर्णायक सेट में दमदार खेल दिखाकर उन्होंने मुकाबला जीत लिया।
अब दूसरे दौर में फेडरर का सामना येन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 7-6 (7/3), 6-2 से हराया था।
Comments are closed.