ऑस्ट्रेलियन ओपन : अलजाज बनेडे के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे फेडरर

मेलबर्न। स्विट्जरलैंड के सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब के बचाव की शुरुआत स्लोवेनिया के अलजाज बेनेडे के खिलाफ करेंगे। ऑस्ट्रेलियन ओपन के अधिकारियों ने गुरुवार को ड्रॉ जारी किया, जिसमें स्पेन के राफेल नडाल को पहली, जबकि फेडरर को दूसरी वरीयता दी गई। नडाल का पहले राउंड में सामना विक्टर एस्ट्रेला बर्गोस से होगा।

छह बार मेलबर्न पार्क के चैंपियन 14वें वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक अपने पहले मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी डोनाल्ड यंग के खिलाफ खेलेंगे। जोकोविक ने कोहनी की चोट से उबर कर छह महीने बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की है। जोकोविक ने बुधवार को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीएम को कूयोंग क्लासिक एक्जीबिशन में सीधे सेटों में 6-1, 6-4 मात दी थी। इस बार चोट के चलते ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे, जापान के केई निशिकोरी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

वहीं, महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी शीर्ष वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप पहले राउंड में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली डेस्टनी एइवा की चुनौतियों का सामना करेंगी, जबकि दूसरी वरीय केरोलिन वोजनियाकी पहले राउंड के मुकाबले में मिहाइला बुजारनेस्कू से भिड़ेंगी।

 

हालांकि, टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने के चलते सेरेना विलियम्स अपने महिला सिंगल्स के खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी, लेकिन डोप में फंसने के बाद शानदार लय में दिख रही गैर वरीय रूसी सुंदरी अपने अभियान का आगाज जर्मनी की तात्जाना मारिया के खिलाफ करेंगी। चौथी वरीय 37 वर्षीय वीनस विलियम्स अपने से 17 वर्ष छोटी विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी रही बेलिंडा बेनसिक के खिलाफ पहले राउंड में भिड़ेंगी। स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा चोटिल हैं और यह तय नहीं है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी या नहीं। यूएस ओपन विजेता सलोआने स्टीफंस को 13वीं वरीयता दी गई है।

News Source :- www.jagran.com

Comments are closed.