मुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की तेजी के बाद परदेसी सराफा बाजारों में सोने में रही नरमी के बीच स्थानीय सराफा बाजार कमजोर मांग के चलते सोने चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली।
जिसके चलते गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 100 रुपए फिसलकर 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी भी 300 रुपए टूटकर 38,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
वैश्विक बाजार में सोना कारोबार के दौरान 1,190.13 डॉलर प्रति औंस के दो सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। हालांकि गुरुवार को 0.80 डॉलर के सुधार के साथ यह 1,195.75 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 0.60 डॉलर की मजबूती में 1,199.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चढ़कर 14.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
बुलियन बाजार विश्लेषकों का कहना है कि ब्याज दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि अपेक्षित थी इसलिए सोने पर ज्यादा असर नहीं हुआ और गुरुवार को इसमें सुधार देखा गया। फेड के फैसले के बाद डॉलर में अपेक्षित तेजी नहीं आने से निवेशकों ने सोने में निवेश किया है।
Comments are closed.