‘फीयर फाइल्स – डर की सच्ची तस्वीरें’ शुरू हो रहा ज़ी टीवी पर

यह आपके साथ भी हो सकता है …!
‘फीयर फाइल्स – डर की सच्ची तस्वीरें’ शुरू हो रहा ज़ी टीवी पर

22 जुलाई से, हर शनिवार और रविवार रात 10.30 बजे

मुंबई। क्या आप अलौकिक शक्तियों, आत्माओं और प्रेतों में विश्वास करते हैं? क्या आपने या आपके किसी दोस्त ने अपने आसपास कभी कुछ अस्वाभाविक हलचल या किसी आत्मा की मौजूदगी महसूस की है? क्या आपने कभी सोचा है कि मौत के बाद आखिर मृत आत्माएं कहां चली जाती हैं? ऐसे ही तमाम सवालों को समेटकर ज़ी टीवी अपने बेहद लोकप्रिय फ्रेंचाइज और अपनी तरह का पहला हॉरर डॉक्यूड्रामा – ‘फीयर फाइल्स – डर की सच्ची तस्वीरें’ का नया संस्करण पेश कर रहा है। इसके पिछले सीजन्स की शानदार सफलता के बाद फीयर फाइल्स के नए सीजन में डर को बिल्कुल नए तरीके से पेश किया जाएगा, जिसमें असल जिंदगी की घटनाएं होंगी। एक वीडियो डायरी के फॉर्मेट में प्रस्तुत की जाने वाली ये कहानियां आपके रोंगटे खड़े कर देंगी। यह शो ऐसी रहस्यमयी और अबूझ घटनाओं पर प्रकाश डालता है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में हो चुकी हैं। ‘फीयर फाइल्स – डर की सच्ची तस्वीरें’, शनिवार 22 जुलाई को शुरू हो रहा है। इस शो का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 10.30 बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा।

इस दिलचस्प थ्रिलर सीरीज में ऐसी घटनाएं दिखाई जाएंगी जिसमें लोगों का सबसे खौफनाक सपना हकीकत बन गया। ये सभी कहानियां असल जिंदगी में र्हुइं घटनाओं पर आधारित हैं। हर एपिसोड में अस्वाभाविक घटनाओं को अलग-अलग रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इनमें ऐसे अनुभव हैं जिसमें कोई तर्क नहीं दिया जा सकता। इनकी सेटिंग भी अलग-अलग होंगी जिसमें एक डरावनी गगनचुंबी इमारत से लेकर एक ट्रेन के डिब्बे में सूनी रात, एक रहस्यमयी बीच, जंगल का एक गांव और एक भुतहा होटल जैसे स्थान होंगे।
फीयर फाइल्स 30 एपिसोड की सीरीज होगी, जो रियल लाइफ की डरावनी कहानियों के जरिए आपकी जिंदगी में डर का एहसास वापस ले आएगी। होश उड़ा देने वाले इस शो का निर्माण बोधि ट्री प्रोडक्शन्स कर रहे हैं और इसका निर्देशन सुकेश मोटवानी और मौतिक टोलिया कर रहे हैं।

ज़ी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष ने कहा, ‘‘अस्वाभाविक घटनाएं हमेशा से ही हमारी लोककथाओं का हिस्सा रही हैं। ऐसी घटनाएं हम में दिलचस्पी जगाती हैं, खास तौर से तब, जबकि ये घटनाएं हकीकत में घटी हों। जब 2012 में ‘फीयर फाइल्स’ पहली बार लॉन्च हुआ था, तब से इसके समर्पित दर्शक रहे हैं क्योंकि इस फ्रेंचाइज के जरिये हम अच्छी तरह रिसर्च की गई कहानियां पेश करते हैं। ये कहानियां सिर्फ हॉरर कथा बताने के बजाय इंसानी रिश्तों और उनकी भावनाओं को भी टटोलती है। ऐसी कहानियों से दर्शक तुरंत जुड़ जाते हैं क्योंकि यह एक आम सोच पैदा करती हैं कि ‘यह आपके साथ भी हो सकता है!’ हमें उम्मीद है कि इस नए सीजन के जरिये हम इस शो में लोगों की दिलचस्पी और गहरी कर देंगे। इस साल के नं. 1 नॉन-फिक्शन शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ की सफलता के बाद अब हम ‘इंडियाज बेस्ट जुड़वाह’ और ‘फीयर फाइल्स’ के जरिये अपना वीकेंड लाइन अप और मजबूत करने जा रहे हैं।’’

बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड के सुकेश मोटवानी ने कहा, ‘‘एक ब्रांड के रूप में फीयर फाइल्स ने हमेशा ही दिलचस्प अलौकिक कहानियां दिखाई हैं, जो देश भर में होने वाली सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। हमने इस शो में ‘डर रस’ को पूरी विश्वसनीयता के साथ प्रस्तुत किया है, जिसमें हमने खास तरह का विजुअल प्रस्तुतिकरण किया है। इस सीजन में इन सभी कहानियों को व्यापक और बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा, जो आपको ज़ी टीवी पर वीकेंड हॉरर मूवी जैसा अनुभव कराएंगी। यह मेरी खुशनसीबी है कि 2012 में जब ज़ी टीवी ने इस शो को शुरू किया था तब मैं ज़ी की फिक्शन टीम में था। उस समय बोधि ट्री के मेरे पार्टनर मौतिक इस शो के स्क्रिप्ट हेड थे। आज 2017 में हम एक बार फिर ज़ी की टीम के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें इस सीजन का निर्माण करने के लिए चुना।’’

अपने ताजा सीजन की मूल भावना के अनुरूप, जिसमें डर की सच्ची कहानियां दिखाई जाएंगी, ज़ी टीवी ने इसका मार्केटिंग अभियान भी कुछ इसी तरह से तैयार किया है। इसमें दर्शकों से अपने अस्वाभाविक अनुभव बताने की अपील की जाएगी। सोशल मीडिया पर रुडलथ्मंतथ्पसमे अभियान के जरिये दर्शकों से इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर के जरिये अपने अनुभव बांटने को कहा जाएगा। इनमें से चुने गए अनुभवों पर आधारित एपिसोड बनाए जाएंगे। इनमें से कुछ कहानियों पर आधारित वीडियो डायरी भी तैयार की जाएगी, जिससे शो के अलावा एक नया आॅनलाइन कंटेंट भी तैयार हो जाएगा। कुछ दिलचस्प कहानियों को ज़ी टीवी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजेस पर भी शेयर किया जाएगा और डर के इन सच्चे अनुभवों को मार्केटिंग अभियानों का हिस्सा भी बनाया जाएगा। एक नया प्रयोग करते हुए ज़ी टीवी सभी मॉल्स में दर्शकों से संपर्क करेगा और कम्प्यूटर ग्राफिक्स और सेंसर्स के जरिये उन्हें डर का अनुभव कराएगा। दरअसल इसके पीछे चैनल का उद्देश्य दर्शकों के सामने डर की सच्ची तस्वीरें पेश करना है। इसी तरह ‘टेरिबल टाइनी टेल्स’ के साथ मिलकर यह चैनल कुछ सबसे डरावनी छोटी-छोटी कहानियां तैयार करेगा। जो यूजर्स अपनी जिंदगी में होने वाली सबसे अच्छी वास्तविक घटना बताएंगे उन्हें भी ‘टीटीएफ’ के आॅफिशियल पेज पर प्रमोट किया जाएगा।

तो आप भी अपनी सीट पर जम जाइए और अपने टीवी स्क्रीन पर आने वाली इन रोमांचक और रहस्यमयी कहानियों में डूब जाने के लिए तैयार हो जाइए। देखिए ‘फीयर फाइल्स … डर की सच्ची तस्वीरें’, शुरू हो रहा है 22 जुलाई से, हर शनिवार और रविवार रात 10.30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Comments are closed.