न्यूज़ डेस्क : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी की है l इस घोषणापत्र में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाने का वादा किया गया है l इसको लेकर मुफ्ती महबूबा और फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है l महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पहले ही बारुद की ढेर पर बैठा है अगर ऐसा हो गया जो कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है तो इसका असर कश्मीर और पूरे देश में दिख सकता है l
मैं भाजपा से अपील करती हूं कि आग के साथ खेलना बंद करें l वहीं भाजपा के घोषणा पत्र जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बाहर से लाएंगे और हम सोते रहेंगे , हम इसका मुकाबला करेंगे 370 को कैसे खत्म करोगे ? कर के दिखाओ हम भी देखते हैं , तो फिर कौन तुम्हारा झंडा खड़ा करने के लिए तैयार होगा l इस तरीके का विवादित बयान फारूक अब्दुल्ला ने दिया है जो कि बीजेपी घोषणा पत्र को चुनौती l
Related Posts
Comments are closed.