कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने अाज एक बार फिर केंद्र सरकार को अाड़े हाथ लिया। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने पूछा की कश्मीर में शांति कहां है।
फारुक ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार कहती है कि कश्मीर घाटी में शांति लौट रही है। उन्होंने कहा कि यदि शांति लौट रही है तो कश्मीर में जवान की हत्या क्यों हुई।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने कायराना हरकत करते हुए सेना के एक जवान का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। सेना के जवान का शव पुलवामा से बरामद हुआ था। जवान को करीब से गोली मारी गई थी। शहीद जवान की पहचान इरफान के तौर पर की गई है, जो अपने घर आए थे। इरफान गुरेज सेक्टर में तैनात थे। इस घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हत्याकांड की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इरफान अहमद की हत्या की कड़ी निंदा करती हूं। शोपियां के रहने वाले टेरिटोरियल आर्मी के जवान इरफान एक बहादुर सिपाही थे। इस तरह के घृणित कार्य घाटी में शांति की बहाली और जनजीवन को सामान्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को कमजोर नहीं कर पाएंगे।
Comments are closed.