फराह ने पहले दीपिका को ब्रेक दिया अब अंदाज में दी बधाई

यह बात कम लोग ही जानते होंगे कि दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में ब्रेक देने वाला कोई और नहीं बल्कि फराह खान ही हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म ओम शांति ओर में उन्हें लिया था और अब वो मशहूर अभिनेत्री बन चुकी हैं। इटली के लेक कोमों में शादी रचाकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दूसरे के हो चुके हैं।

इस दो दिन वाली शादी के बाद चारों ओर से जोड़ी को बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे में दीपिका के साथ खास रिलेशनशिप रखने वाली फराह खान आखिर कैसे पीछे रह सकती थीं। अत: उन्होंने दीपिका को बहुत ही यूनीक अंदाज में विश किया। दरअसल फराह ने दीपिका की पहली फिल्म के पॉपुलर डायलॉग, ‘आखिर हमें एक चुटकी सिंदूर की कीमत पता चल ही गई।’ से जोड़कर विश किया।

आपको यहां बतला दें कि दीपिका पहली ही फिल्म से मशहूर हो गईं थीं, क्योंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा था। इस प्रकार दीपिका अपनी पहली ही फिल्म से ऊंचाइयां छूना शुरू कर थीं और अब तो वो बेहतरीन अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। गौरतलब है कि फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू’ काफी पॉपुलर हुआ था और फराह ने उसे ही अपनी विश में शामिल करके उन्हें बीते पलों की भी याद ताजा करा ही दी होगी।

Comments are closed.