अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत इस सप्ताह फाड़ू टीवी डॉट कॉम आपके सामने प्रस्तुत करेगा एक विचारोत्तेजक वीडियो l
- दिल्ली- निर्भया
- मुंबई- रुबेन एवं कीनन
- चेन्नई- इन्फोसिस युवती हत्याकांड
- बेंगलुरु- नव वर्ष की पूर्व संध्या पर युवतियों से हुई छेड़छाड़ की घटना
- ऊपर दिए गए मामलों तथा महिलाओं के खिलाफ भारत में होने वाले ऐसे कई अपराधों में एक बात सभी जगह समान थी कि, ‘मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।’
मुंबई:- हाल ही के कुछ वर्ष, कई साहसी महिलाओं द्वारा अपने आत्मसम्मान और गर्व के लिए की गई लड़ाई के साक्षी बने हैं।अपराधियों और शोषण करने वालों के विरुद्ध इस लड़ाई में जहाँ कुछ मुट्ठीभर महिलाओं के साथ उनके अपने परिजन, मित्र, पार्टनर्स आदि बहादुरी से खड़े हुए, वहीं एक बड़ा प्रश्न जो अब भी सामने है कि- कोई और भी मदद के लिए आगे क्यों नहीं आया? उन सैकड़ों हज़ारों लोगों का क्या जिन्होंने वहां खड़े होकर केवल तमाशा देखने वालों की भूमिका निभाई? आप, आपके पास बैठा व्यक्ति या आपके पास से हाल ही में गुजरा व्यक्ति,क्या इनमें से कोई भी, किसी महिला के खिलाफ हुए अन्याय या अत्याचार के खिलाफ कभी भी उठ खड़ा हुआ है?
इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर, ‘राज कोणार, फिल्म डायरेक्टर तथा संस्थापक-फाड़ू टीवी’, आपके लिए लेकर आये हैं ‘# वेक अप इंडिया’। यह एक सोशल मीडिया कैम्पेन है जो हर महिला को उस समय की याद दिलाना चाहता है जब ऐसी किसी घटना के समय कोई भी तमाशाई, कोई भी राहगीर, कोई भी देखने वाला या अन्य कोई भी व्यक्ति उनकी सहायता, उनके बचाव या उनकी सुरक्षा के लिए आगे नहीं आया। यह हममें से प्रत्येक के लिए एक चेतावनी है कि हम क्यों आवाज़ नहीं उठाते जब किसी मासूम की ज़िंदगी एक सार्वजानिक स्थान पर दुर्व्यवहार का शिकार हो रही होती है। लेकिन इससे पहले कि आप किसी और से यह सवाल करें इस विषय पर गंभीरता से सोचिये और सबसे पहले खुद से प्रश्न कीजिये।
प्रत्येक वर्ष, विमंस डे वीक, बहुत उल्लास और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरंतर चलते जाने वाले असंख्य नारों तथा हैशटैग अभियानों के साथ मनाया जाता है। यह विडंबना है कि ऐसे सभी कैम्पेन, नारे और सबसे महत्वपूर्ण उसके पीछे छुपा मकसद कुछ ही दिनों में ख़त्म हो जाता है. लेकिन इस महिला दिवस सप्ताह पर ‘# वेक अप इंडिया’ उस जागृति की ज्योति को जलाये रखने का वादा करता है, जिसे बुझाना इतना आसान नहीं होगा।
‘# वेक अप इंडिया’ अभियान के बारे में विस्तार से बात करते हुए श्री राज कोणार ने कहा-‘ ‘# वेक अप इंडिया’ के जरिये हमारा मकसद उन महिलाओं को जगाना है जिन्होंने किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण का अनुभव किया है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके साथ हुई घटना कितनी छोटी या बड़ी रही है, हम चाहते हैं कि वे अपने अनुभव हमारे साथ साझा करें। साथ ही हम उन लोगों की अंतरात्मा को जगाना चाहते हैं जिन्होंने ऐसी दुर्घटना को देखते हुए भी उदासीनता बनाये रखी और हम उन्हें आत्मनिरीक्षण करने को प्रेरित करना चाहते हैं कि क्यों उन्होंने किसी महिला की गरिमा को चोट पहुँचने से बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया? उन्हें यह समझने की आवश्यकता है कि जो भी आज एक अनजान महिला के साथ हुआ है, वह कल को उनकी माँ, बहन, बेटी या पत्नी के साथ भी हो सकता है और इस तरह के घृणित अपराधों को रोकने का एकमात्र रास्ता है, बहादुर बनना और महिलाओं की सुरक्षा के लिए किसी भी हद से गुजर जाना।
ऐश्वर्या संदीप, एडवोकेट तथा को-फाउंडर, फाड़ू टीवी डॉट कॉम ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि-‘ अक्सर जब हमारे देश में ऐसे किसी अपराध की रिपोर्ट होती है, हम सबसे पहले पीड़ित को ही दोष देते हैं. इसके बाद हम समाज, न्याय व्यवस्था और कानून व्यवस्था की असफलता, पश्चिम का प्रभाव, चाइनीज़ फूड तथा पीड़ित की जीवनशैली को बुरा-भला कहते हैं। अमूमन एक बात जो हम भूल जाते हैं, वह यह है कि कई बार अपराध को होने से रोका जा सकता है यदि समाज थोड़ा सा सतर्क रवैया अपना ले तो। कानून और व्यवस्था बाद में आते हैं, असल में समाज ही है जो अपराध और उसके परिणाम का गवाह बनता है। यदि समाज केवल एक छोटा सा कदम भी उठा ले और कम से कम पीड़ित को अस्पताल तक ले जाये तो बहुत सी समस्याएं हल हो सकती हैं।’
इस महिला दिवस सप्ताह पर हम आपकी कहानी सुनना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि आप अपना अनुभव हमें बताएँ कि कैसे आपकी सहायता के लिए कोई नही आया। या हम जानना चाहते हैं कि कैसे आपने बिना झिझक किसी की मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढाया। अब भी जागने और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने में देर नही हुई है। इस महिला दिवस……. और आने वाले हर दिन हम प्रत्येक स्त्री की गरिमा की सुरक्षा करने की शपथ लेते हैं।
#वेक अप इंडिया वीडियो की स्क्रीनिंग पूरे देश में विशेषतौर पर सिनेपोलिस सिनेमा हाउस में आयोजित की गई है।
प्राइवेट वीडियो को यहां देखें:
फाड़ू टीवी डॉट कॉम के बारे में:
भारत का पहला वेब टीवी, फाड़ू टीवी डॉट कॉम, डिजिटल दर्शकों के लिए ओरिजनल वीडियो कंटेंट बनाता है। साथ ही वे इस मंच के जरिये युवाओं तक सामयिक तथा सार्थक संदेश पहुंचाने वाली पहल भी करते हैं। इससे पूर्व उन्होंने फरहान अख्तर, सोनू निगम, सलीम सुलेमान, शान, कैलाश खैर, सुनिधि, श्रेया आदि जैसी बॉलीवुड की टॉप सेलेब्रिटीज़ के साथ मिलकर भूले-बिसरे नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से राष्ट्र गान आधारित एक विशेष वीडियो की रचना की पहल भी की थी। इस वीडियो में उन पुलिस वालों, फायर ब्रिगेड फोर्सेस, एनएसजी कमांडोज़ तथा सामान्य नागरिकों को सम्मान दिया गया जिन्होंने दुर्भाग्यशाली 26/11 मुम्बई हमले के दौरान सहायता के हाथ बढ़ाये थे। इस वीडियो की देशभर के सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग की गई थी।
Comments are closed.