इंदौर 03 मार्च 2019 | शहर में डॉग्स लवर्स के लिए रविवार का दिन कुछ खास रहा | यशवंत क्लब में आयोजित डॉग फेस्ट में कोई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रीड्स के डॉग्स अपने मालिक के साथ इठलाते अंदाज में रैंप पर वाक करते नज़र आये | इस शो में टालेस्ट ,हाईएस्ट ,मोस्ट एक्सपेंसिव पॉकेट पपी ने मौजूद पेट लवर्स को अपनी और आकर्षित किया |शो में 40 से अधिक नस्ल के डॉग्स देखने को मिले | बिग शॉट एंटरटेनमेंट द्वारा अयोजित इस डॉग को होस्ट करने के लिए मिस ऑस्ट्रेलिया रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री और भारतीय मूल की मॉडल अलीशा फेरेर स्वयं पहुची थी |
डॉग शो में डॉग्स को अपने ओनर्स के साथ रैंप पर वाक करना था | एक एक करके सभी ब्रीड के डॉग्स ने रैंप वाक किया कुछ डॉग्स तो बेहद छोटे थे तो कई अत्यधिक विशाल | कॉम्पीटिशन में 300 से ज्यादा डॉग्स की एंट्री मिली थे जिन्हें जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मैद भवन पैलेस में डॉग शो का आयोजन कर चुके पेट स्पेशलिस्ट लोकेन खारावाला ने फिटनेस,बॉडी पोस्चर ,हाईट वेट,स्किनग्लो, वाकिंग स्टाइल के आधार पर परखा |
जब भी रैंप पर कोई डॉग आता आयोजक उस डॉग की ब्रीड और उसकी खासियत से दर्शको को रूबरू करवाते रहे | दुनिया का सबसे छोटा डॉग चिहुआहुआ,दुनिया का सबसे बड़ा डॉग न्यू फाउंडलैंड,दुनिया का सबसे ऊँचा ग्रेटडेन ओंर सबसे वजनदार सेंट बर्नाड जैसी ब्रीड भी इस डॉग शो में नजर आई | अफ़ग़ान का शिकारी डॉग ,जॉइंट पुडल, अकीता, बेल्जियम शेफर्ड जैसी विदेशी नस्लें ने शो में किया सभी को अपनी और आकर्षित |
Related Posts
मिस अनुषा वासवानी द्वारा डॉग्स बेहेवियर ट्रेनिंग वर्कशॉप भी ली गई वही मिस्टर अकरम द्वारा डॉग ट्रेनिंग के बारे में भी डॉग्स ओनर्स को बताया गया | डॉग्स का फ्री हेल्थ चेकअप भी किया गया |
बिग शार्ट एंटरटेनमेंट के देव गुप्ता ने बताया की- इस तरह के डॉग फेस्ट के आयोजन का मुख्य उदेश्य डॉग्स के प्रति लोगो को अव्यर करना है साथ ही साथ डॉग्स की अलग अलग ब्रीड्स से लोगो का परिचय करवाना है आज हमने यहाँ ऐसे NGO को भी सम्मानित किया है जो स्ट्रीट डॉग्स के लिए काम करती है |
शो के बारे में देव गुप्ता ने बताया की ये ओपन डॉग शो था जिसमे कोई भी डॉग ओनर अपने डॉग के साथ आ सकता था और ऑन दी स्पॉट एंट्री करवा सकता था | इंडियन डॉग ब्रीड को भी इस डॉग शो में शामिल किया गया था | 2019 में देश के 5 बड़े शहर जैसे पुणे,नागपुर,मुंबई,चंडीगढ़ में भी डॉग शो करने का लक्ष्य रखा गया है |
Comments are closed.