न्यूज़ डेस्क : सहोदय समूह के अंतर्गत इस वर्ष सम्पन्न बालविज्ञान प्रतियोगिता मे माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के छात्र ख़ुशी सिंह और अश्लेषा व्यासने बाल विज्ञान (गणित) एवं ख़ुशी अग्रवाल, मनीष पाटीदार, ऋषि सोनी , प्रीती तलरेजा, नंदिनी सीसौदिया और यश कारपेंटर बाल विज्ञान (सामाजिक विज्ञान) में अवार्ड अपने नाम किया।
सामाजिक विज्ञान बाल विज्ञान सत्र 2019-20 प्रतियोगिताओं के दौरान सहोदय समुदाय के अंतर्विद्यालयीन स्कूल प्रतिस्पर्धा प्रेस्टीज़ पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई। सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता का विषय था –“स्मार्ट सिटी इंदौर” तथा उप –विषय था “क्लाईमेट चेंज एंड इट्स कंट्रोल”| माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, चोईथरम नॉर्थ एवं सैंट अर्नोल्ड विद्यालयों की संयुक्त टीम ने इस विषय मे शोध किया एवं इस समस्या के निवारण के लिए ग्रीन आर्किटेक्ट्स का सुझाव प्रस्तुत किया| जिसके अंतर्गत ईकोफ्रेंडली ईटे जैसे 1.माइकोब्रिक, 2.यूरिन ब्रिक, 3.हेमक्रेट (जूट से बनाई गई) के बारे मे बताया। इसी के अंतर्गत छात्रों को “एक्स्टेंसिव एंड एक्सहास्टीव डाटा कलेक्शन” के लिए अवार्ड मिला । विगत 3 वर्षो से माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के छात्र सामाजिक विज्ञान बाल विज्ञानप्रतियोगिता मे विजयी रहे है ।
इसी श्रेणी मे गणित बाल विज्ञान प्रतियोगिता मे भी छात्रों को अति सरहनीय प्रदर्शन के लिए “स्मार्ट हब अवार्ड – कोलाबरेशन” से सम्मानित किया गया, जिसका विषय था –“एडवांस ट्रांसपोर्टेशन पावर लूप सिस्टमफॉर स्मार्ट इंदौर” एवं उप विषय –स्मार्ट सिटी विथ मैथ्स इनरोलमेंट|
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मयंकराज सिंह भदौरिया, प्राचार्य धरम वर्मा एवं नलिनी सिंह चौहान ने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सहृदय बधाई दी |
Comments are closed.