न्यूज़ डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वायरस टीका निशुल्क लगाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर बिहार में भी दिख रहा है। मंगलवार को राज्य में पहली बार 10 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में अभी रात्रि कर्फ्यू लागू है और सभी शिक्षण संस्थान 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
पटना एम्स: अब तक 384 डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ संक्रमित
पटना एम्स में अभी तक 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। संस्थान के मेडिकल सुपिटेंडेंट ने बुधवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,455 नए मामले दर्ज किए गए थे और 51 मरीजों की मौत हुई थी, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1841 हो गई। वहीं अब तक यहां कुल तीन लाख 42 हजार 59 मामले आ चुके हैं।
कोरोना वायरस संकट के चलते पंचायत चुनाव भी टले
राज्य में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के चलते प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनावों को टालने का फैसला किया है। इन चुनावों को लेकर अप्रैल के अंत में अधिसूचना जारी की जानी थी लेकिन अब इसे स्थगित कर गिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्णय किया है कि 15 दिन बाद स्थिति की फिर समीक्षा की जाएगी और चुनाव आयोजित होने हैं या नहीं इसका उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा।
Comments are closed.