पर्रिकर
न्यूज़ डेस्क : सबके दिलों पर में बसने वाले और गोवा के मनोहर जिसने सबका मन हर लिया था गोवा के हर वासियों को मन हरने वाले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर नहीं रहे l चौथी बार गोवा के सीएम बने मनोहर पारिकर ने आज शाम को अंतिम सांस ली l पिछले काफी दिनों से उनकी स्थिति नाजुक थी परन्तु इन परिस्थितियों में भी वह अपने देश प्रेम और अपने कर्तव्य को कभी नहीं छोड़े और हमेशा अपने कार्यालय आकर कार्यों की देखरेख करते रहे l गोवा को मनोहर बनाने वाले गोवा के अपने मनोहर पारिकर का अपने गोवा को छोड़ कर जाना गोवा वासियों के लिए सबसे बड़ा सदमा है l क्योंकि ऐसा माना जाता है कि गोवा जिस रूप में है और जितना बेहतरीन है उसके पीछे मनोहर पारिकर ही है l
मनोहर पर्रिकर पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री बने थे l पहले ऐसे देश के मुख्यमंत्री जो आईआईटी पास आउट थे और बड़े सरल और मिलनसार रहे l मनोहर पर्रिकर की स्कूटर से मुख्यमंत्री कार्यालय जाने की बात करें या जहां भी सड़क किनारे रुक के लोगों के साथ चाय पर चर्चा करने की बात हो मनोहर ने अपनी कार्यशैली से सबका मन हर था और शायद अपने नाम को जीवंत करके चले गए मनोहर पर्रिकर l उनकी मृत्यु के बाद पूरे गोवा के साथ -साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है l सभी बड़े नेता राजनीतिक दल उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गोवा जा रहे हैं l देश के लिए या अपूर्ण क्षति है l रक्षा मंत्री रहते हुए मनोहर पारिकर ने जो देश के जवानों के लिए फैसले लिए वह भी देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा l आज ऐसा महसूस हो रहा है जैसा देश ने एक सच्चे देश के सपूत को खो दिया है l
Related Posts
Comments are closed.