लंदन : ब्रिटेन के ब्रेग्जिट मंत्री डोमिनिक राब ने उन दावों का खंडन किया है जिसमें यह कहा जा रहा था कि यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की सरकार की योजना ‘मृतप्राय’ हो चुकी है क्योंकि ब्रसेल्स और पेरिस में इसका विरोध होने के साथ-साथ देश में भी कई सांसद इसका विरोध कर रहे हैं।
ब्रेक्जिट मंत्री डोमिनिक राब ने यूरोपीय संघ के वार्ताकार माइकल बर्नियर की चेकर प्लान योजना की आलोचना को तवज्जो नहीं दी। उन्होंने सांसदों की एक समिति से कहा, हम सिर्फ इस वजह से नहीं पीछे हटने जा रहे हैं कि कुछ चीजों को लेकर हमारा मानना है कि वह ब्रिटेन के लिए अच्छा करार नहीं है
बल्कि यूरोपीय संघ के लिए अच्छा करार है। राब ने कहा, निश्चित रूप से, वार्ता के क्रम में एक पक्ष एक हद तक उसका विरोध करने की कोशिश करेगा जिसके साथ वह सहज नहीं हैं।
बर्नियर से बातचीत करने के लिए राब गुरुवार को ब्रसेल्स जा रहे हैं। फ्रांस के नेता बर्नियर ने जर्मनी के एक सामाचार पत्र को सप्ताहांत में बताया था कि वह मजबूती से ब्रिटेन के प्रस्ताव का विरोध करते हैं।
Comments are closed.