मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऐतिहासिक शो ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखा है। यह शो रानी अहिल्याबाई होल्कर के असाधारण जीवन की यात्रा है। हाल ही में इस शो ने सात साल का लीप लिया, जिसके बाद अहिल्याबाई के जीवन का नया अध्याय – ‘युवा अध्याय’ शुरू हुआ है।
पॉपुलर एक्ट्रेस एतशा संझगिरी युवा अहिल्याबाई होल्कर की भूमिका निभा रही हैं। यह ध्यान में रखते हुए कि ये शो एक पीरियड ड्रामा है, जो एक लोकप्रिय ऐतिहासिक व्यक्ति पर आधारित है, इस अभिनेत्री ने अपने किरदार में ढलने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है।
अपनी तैयारी को लेकर एतशा संझगिरी ने कहा, “मेरा मानना है कि एक एक्टर के लिए तैयारी बहुत मायने रखती है, जिससे आप उस मुकाम तक पहुंचते हैं, जहां आप उस पल में जी रहे होते हैं। एक बार जब कैमरा शुरू होता है, तो आप एक्टिंग नहीं करना चाहते, बल्कि अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से सामने लाना चाहते हैं। अपने किरदार में ढलने के लिए, मैंने बहुत-सी वर्कशॉप्स में हिस्सा लिया, अपनी भाषा और बोलचाल पर काम किया और घुड़सवारी का संपूर्ण प्रशिक्षण लिया। मैं अपने किरदार में वास्तविकता लाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, क्योंकि मेरे पास कोई और रास्ता नहीं है, जिससे मैं एक विश्वसनीय काम कर सकूं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं। मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।”
देखिए पुण्यश्लोक अहिल्याबाई, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
Comments are closed.