लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है. मोबाइल चोरी के शक में पुलिसकर्मियों ने इस युवक की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि इस युवक की मां इटावा में ही होमगार्ड है. जिस वक्त पुलिस ने उसके बेटे को पकड़ा उस वक़्त वह युवक अपनी मां को ड्यूटी से वापस घर ले जाने के लिए आया था.तभी पुलिस के कुछ सिपाहियों ने युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में पीटना शुरू कर दिया.
महिला होमगार्ड का कहना है वह पुलिसवालों ने बेटे के बेकसूर होने की बात कहती रही पर किसी ने उसकी नहीं सुनी और महिला होमगार्ड को पुलिस वाले थाने लेकर गए और उसके बेटे को खेत में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की.
एसएसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोबाइल चोर पुल के नीचे खड़ा है और 10-12 मोबाइल पास में हैं. सिपाहियों ने उसकी मां के सामने पूछताछ की और चूंकि परिवार का आरोप है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डीएम साहब को लिखने के बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए हैं.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.