इंदौर, जनवरी 2020: स्व. श्री नरेन्द्र सिंह भदौरिया (अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक) के पुण्यतिथि के अवसर पर इंडेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस इंदौर, मालवांचल यूनिवर्सिटी एवं मयंक वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से केंद्रीय जेल इंदौर में नि:शुल्क अतियाधुनिक सुविधा युक्त दन्त चिकित्सालय की स्थापना की गई l इस चिकित्सालय में जेल में उपस्थित कैदियो के लिए प्रतिदिन दन्त परिक्षण किया जाएगा जिससे कैदियो को मुह में होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा l इस दन्त चिकित्सालय का शुभारम्भ मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट द्वारा किया गया l
इस अवसर पर स्वास्थ मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने कहा कि – इंडेक्स ग्रुप के वाईस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया को बहुत – बहुत शुभकामना देता हूँ की उन्होंने जेल में बंद कैदियो के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है l मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया है l
इंडेक्स ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि – आम इन्सान को अगर कोई दांत के सम्बंधित समस्या होती है तो वह दांत के दवाखाने आसानी से जा सकता है, लेकिन जेल में बंद कैदी के पास इन बीमारियो या समस्याओ का समाधान नहीं है इसलिए हमने इंदौर में स्थित केंद्रीय जेल में कैदियो के लिए सॅटॅलाइट दन्त चिकित्सालय की शुरुआत की l डॉ. दीप्ती सिंह हाडा की देखरेख में इसका संचालन किया जाएगा साथ इंडेक्स डेंटल कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर है की वह जेल जाकर वहां के कैदियो को अपनी सेवाए दे सके l
इस अवसर पर विशेष रूप से रिटायर्ड जेल अधीक्षक श्री रणजीत सिंह भाटि, इंडेक्स ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट श्री मयंकराज सिंह भदौरिया, डिप्टी डायरेक्टर श्री आर सी यादव, इंडेक्स डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. संतोष, श्री नारायण सिंह सेंगर, श्री आर एस रावल, डॉ. अजय सिंह ठाकुर , श्री अमित मालाकर उपस्थिति थे l
Comments are closed.