इन्दौर शहर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शहरों की सूची में पहला स्थान हासिल किया lश्री कुमार पुरुषोत्तम, प्रबन्ध निदेशक, एमपी, ओद्यौगिक केन्द्र विकास निगम (इन्दौर) ने माननीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डाॅ पुनीत कुमार द्विवेदी, ब्राण्ड अम्बेसडर, स्वच्छ इन्दौर मिशन, इन्दौर नगर निगम ने वाॅकाथोन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अप्रैल, 2018, इन्दौर- अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाता एपिक रीसर्च लिमिटेड ने आज वाॅकाथोन -‘आगाज़- द बिगिनिंग’ का आयोजन किया। इन्दौर शहर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शहरों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है और साथ ही मध्यप्रदेश के अन्य शहरों और नगरों को भी स्वच्छता के बारे में जागरुक बनाया है, इसी उपलक्ष्य में शहर में वाॅकाथोन का आयोजन किया गया। श्री कुमार पुरुषोत्तम, प्रबन्ध निदेशक, एमपी, ओद्यौगिक केन्द्र विकास निगम (इन्दौर) ने माननीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डाॅ पुनीत कुमार द्विवेदी, ब्राण्ड अम्बेसडर, स्वच्छ इन्दौर मिशन, इन्दौर नगर निगम ने वाॅकाथोन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम की शुरूआत शाम चार बजे रीगल स्क्वेयर से हुई और इसका समापन नेहरू स्टेडियम में हुआ। 350 सदस्यों ने हाथों में प्लाकार्ड लेकर वाॅकाथोन में हिस्सा लिया। एक ज़िम्मेदार कोरपोरेट नागरिक होने के नाते एपिक रीसर्च स्वच्छता के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी इस प्रतिबद्धता को सिर्फ वाॅकाथोन तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है। अपने कर्मचारियों में टीम भावना को प्रोत्साहित करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने रोचक गतिविधियों एवं खेलों का आयोजन भी किया जैसे क्रिकेट, खो-खो, सैक रीले रेस, 3 लैग्ड रेस आदि। अंत में सर्वश्रेष्ठ टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन भव्य रात्रिभोज के साथ हुआ।‘‘
इस मौके पर श्री मुस्तफ़ा नदीम, सह-संस्थापक और सीईओ, एपिक रीसर्च लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि इन्दौर शहर ने स्वच्छ भारत मिशन में पहला स्थान हासिल किया है। एक ज़िम्मेदार कोरपोरेट नागरिक होने के नाते हम इस उपलब्धि का जश्न भव्य कार्यक्रम के साथ मनाना चाहते थे, इसीलिए हमने आगाज़- द बिगिनिंग का आयोजन किया। वाॅकाथोन से शुरू हुआ यह कार्यक्रम मिशन की प्रगति को दर्शाता है। डाॅ पुनीत कुमार द्विवेदी के योगदान से हमारी इस पहल को प्रोत्साहन मिला है। साथ ही हम अपने कर्मचारियों में टीमवर्क को बढ़ावा देना चाहते थे, इसीलिए हमने उनके लिए रोचक गतिविधियों और खेलों का आयोजन भी किया। हमें हमारी इस पहल पर गर्व है।’’
इस मौके पर श्री कुमार पुरुषोत्तम, मैनेजिंग डायरेक्टर एमपी ओद्यौगिक केन्द्र विकास निगम, इन्दौर ने कहा, ‘‘सफाई और हाइजीन की अवधारणा दशकों से मौजूद है। हालांकि मौजूदा प्रशासन के तहत स्वच्छ भारत मिशन ने इस दिशा में एक नया जोश और उत्साह दिखाया है, जिसके चलते यह विचार अब वास्तविकता में बदल रहा है। परिणामस्वरूप इन्दौर ने भारत के स्वच्छ शहरों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। हमें इन्दौर नगरपालिका की इस उपलब्धि पर गर्व है। मैं डाॅ पुनीत कुमार द्विवेदी को उनके योगदान के लिए बधाई देना चाहूंगा। हमें इसी उदाहरण को मध्यप्रदेश के अन्य शहरों और नगरों में भी अपनाना चाहिए। अंत में मैं श्री मुस्तफ़ा नदीम और एपिक रीसर्च के पूरे परिवार को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देना चाहूंगा।’’
Comments are closed.