‘आप के आ जाने से‘ में मिक्की दुदाने की एंट्री

न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी का शो ‘आप के आ जाने से‘ एक बड़ी उम्र की औरत और एक जवान लड़के के बीच अनोखी कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो में अब एक रोमांचक मोड़ आने वाला है। हाल ही में इस शो एक बड़ा बदलाव आया, जिसमें एक नई प्रेम कहानी सामने आई है। इस कहानी में दोनों प्रेमियांे का पुनर्जन्म होता है। अपनी नई जिंदगी में भी औरत का नाम वेदिका होता है जिसका तलाक हो चुका है।

 

कुछ समय बाद उसे अपने से छोटी उम्र के साहिल नाम के एक लड़के से प्यार हो जाता है। जहां हर प्रेम कहानी एक खतरनाक विलेन के बिना अधूरी होती है, वहीं इस शो में विलेन बनकर विक्की दुदाने की एंट्री हो रही है जो वेदिका के पति तनुज के रोल में नजर आएंगे।

इस शो की कहानी ंिफलहाल आगे बढ़ गई है, जहां वेदिका और साहिल की शादी हो चुकी है लेकिन तनुज उनकी जिंदगी में हलचल मचाने आ जाता है। उसका दावा है कि वेदिका का उससे कभी तलाक नहीं हुआ और वो अब भी उसकी पत्नी है।

इस शो में अपनी एंट्री और अपने किरदार को लेकर मिक्की दुदाने ने कहा, ‘‘मैं ‘आप के आ जाने से‘ में तनुज का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी अनोखी कहानी के चलते यह बहुत लोकप्रिय शो हो गया है। यह किरदार निभाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें एक ग्रे शेड भी है और मुझे इसके लिए अच्छी खासी तैयारी करनी पड़ी। मुझे लगता है कि यह दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होगा। इस टीम के साथ जुड़ना बढ़िया अनुभव है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक मुझे तरुण के रूप में स्वीकार करेंगे और मुझे अपना प्यार देंगे।‘‘

 

बहरहाल, यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि साहिल और वेदिका मिलकर वरुण से किस तरह निपटते हैं और दोबारा अपने विवाहित जीवन में वापस आ पाते हैं।
देखिए ‘आप के आ जाने से‘, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

 

Comments are closed.