16 सितंबर 2019, इंदौर। शहर के लोगों को टेस्ट वर्ल्ड के इनोवेटिव तरीकें से जोड़ने के लिए होटल वॉव एक नई शुरुआत कर रहा है। होटल में अब पूरे महिने यानी सिंतबर में ‘पेपापिग वल्र्ड’ वीक एंड (शनिवार व रविवार) ब्रंच की शुरुआत की जा रही है। इस ब्रंच में परिवार के हर सदस्य के लिए फूड के ढेरो वैराइटियां सर्व की जाएंगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए प्लेइंग जोन, टैटू आर्टिस्ट, सेल्फी प्वाइंट और स्केच आर्टिस्ट की उपस्थिति इस ब्रंच को स्पेशल बनाएंगी। ‘पेपापिग’ ब्रंच बच्चों के बहुत ही फैमस कार्टून केरेक्टर के नाम पर रखा गया है, जो परिवार के हर सदस्य की पसंद होती है।
इस ब्रंच के बारे में बताते हुए होटव वॉव के जीएम रंजन कुमार दास ने बताया कि हम हमेशा से ही गेस्ट के लिए फूड टेस्ट को लेकर कुछ न कुछ नया करते है, जो उन्हें अन्य होटल्स से डिफरेंट और यूनिक अनुभव दे सके। इस ब्रंच को प्लान करने का उदेश्य कंपलीट फैमली का इंजायमेंट होना है। ताकि खाने के साथ ही परिवार का प्रत्येक सदस्य इस ब्रंच का लुत्फ उठा कर खुशी महसूस करें।
मैनु में फ्रूट डीजर्ट बढ़ाएंगे स्वादमैनु को स्पेशल बनाने के लिए इसमें फ्रूट सलाद के साथ ही फ्रूट डीजर्ट भी शामिल किए गए। इनमें मुख्य रूप से मिक्स फ्रूट सलाद, चावल व साबूदाना खीर, श्रीखंड व मिष्ठी दोई, मिल्क कुल्फी, फालूदा और फ्रूट चाट साथ ही सिमिया पायसम और वरमिसिली खीर भी सर्व किए जाएंगे। केक्स में भी टेस्टी वैराइटीजइस ब्रंच मं बेकरी आयटम्स की भी कई टेस्टी वैराइटियों को मैनु में शामिल किया गया है, जो परिवार के प्रत्येक सदस्य को पसंद आने वाली होगी। इसमें जिलो, कैरेट केक, पेपापिग बॉल, मडी पुडिंग, डैडी पिग कप केक, ग्रेंड पा फ्रूट क्रंच, पेपास किवी रोल, रिबिका लेमन बैरी केक और फ्रूट फ्लैबी के साथ ही स्विगी भी सर्व किए जाएंगे।
Comments are closed.