इंग्लैंड ने लंच तक बनाए 46/0

नॉटिंघम । इंग्लैंड ने भारतीय टीम के पहली पारी के 329 रनों के जवाब में अच्छी शुरुआत करते हुए लंच के समय तक 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (21 रन) और केटन जेनिंग्स (20 रन) क्रीज पर खेल रहे थे।

वहीं इससे पहले रविवार को दूसरे दिन छह विकेट पर 307 रनों से आगे खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पहले दिन के स्कोर में दो रन और जोड़कर 24 रनों के स्कोर पर ही पेवेलियन लौट गये। भारत के चार विकेट खेल शुरु होने के कुछ समय के अंदर ही गिर गये।

ऋषभ ने 51 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 24 रन बनाये।
ऋषभ के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 14 रन का योगदान दिया। ईशांत शर्मा ने नाबाद एक, मोहम्मद शमी ने तीन रन बनाए

जबकि जसप्रीत बुमराह पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 64 रन पर तीन विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 72 रन तीन विकेट, क्रिस वोक्स ने 75 रन पर तीन विकेट और आदिल राशिद ने 46 रन पर एक विकेट हासिल किया।

Comments are closed.